मीरा रोड के लिव इन पार्टनर हत्याकांड में आया नया ट्विस्ट, मनोज साने निकला HIV+, सरस्वती को बताया बेटी जैसा

New twist in Mira Road's live-in partner murder case,,,,

 मीरा रोड के लिव इन पार्टनर हत्याकांड में आया नया ट्विस्ट, मनोज साने निकला HIV+, सरस्वती को बताया बेटी जैसा

मुंबई में मीरा रोड हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया है। लिव इन पार्टनर की हत्या करके उसके टुकड़े करके ठिकाने लगाने वाले मनोज साने ने दावा किया है कि वह सरस्वती को अपनी बेटी मानता था। यह भी सामने आया है कि मनोज एचआईवी पॉजिटिव था।

मुंबई: मुंबई में लिव इन रिलेशन में रह रही युवती की हत्या ने पूरे देश में सनसनी मचा दी। रमेश साने (56) ने जिस तरह से 32 साल की युवती के टुकड़े करके उन्हें ठिकाने लगाया, वह रोंगटे खड़ा कर देने वाला है। इस घटना के सामने आने के बाद से एक के बाद एक ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। मनोज ने अपने बयान में कहा है कि वह एचआईवी पॉजिटिव है। इतना ही नहीं उसने दावा किया कि सरस्वती उसकी बेटी की तरह थी। दोनों के बीच कोई शारीरिक संबंध नहीं थे। उसने यह भी दावा किया है कि उसने सरस्वती को नहीं मारा, बल्कि उसने आत्महत्या की...New twist in Mira Road's live-in partner murder case....

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ के दौरान मनोज साने ने पुलिस को बताया कि 2008 में उसकी तबीयत खराब हुई थी। उसे तब पता चला कि वह एचआईवी पॉजिटिव है। उसका दावा है कि काफी पहले हुई दुर्घटना के बाद वह अस्पताल में था। इसी दौरान उसे या तो एचआईवी संक्रमित सुई लगी या ब्लड चढ़ाया गया।
मनोज साने ने पुलिस के सामने माना कि वह सरस्वती को लेकर बहुत ज्यादा संवेदनशील था। उसे सरस्वती पर शक था कि उसका किसी और के साथ अफेयर है। इस वजह से कई बार वह उसे डांटता था।
 
download

आरोपी का दावा है कि सरस्वती पढ़ना चाहती थी। वह उसे खुद पढ़ा रहा था। इस बार उसने दसवीं की परीक्षा देने की योजना बनाई थी। वह उसे गणित पढ़ाता था। पुलिस ने बताया कि घर में उन्हें बोर्ड मिला है, जिस पर गणित के समीकरण लिखे थे...New twist in Mira Road's live-in partner murder case....
 

मनोज राशन की दुकान पर काम करता था। यहीं पर उसकी मुलाकात अनाथ सरस्वती से हुई थी। हालांकि पुलिस को मामला पेचीदा लग रहा है। मनोज के पास से उन्हें इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का सर्टिफिकेट मिला है। सवाल उठ रहा है कि जब साने इतना पढ़ा लिखा था तो वह राशन की दुकान पर काम क्यों कर रहा था?

Read More मुंबई : मौसम विभाग का पूर्वानुमान; अगस्त में सामान्य से कम वर्षा 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News