WTC Final: हर्षवर्धन कपूर ने प्लेइंग 11 पर भी उठाए सवाल

WTC Final: Harshvardhan Kapoor questions on playing 11...

WTC Final: हर्षवर्धन कपूर ने प्लेइंग 11 पर भी उठाए सवाल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहले दिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीन विकेट ही ले पाई. ऐसे में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवन पर सवाल उठाए हैं.

इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का हाल बेहाल है. टॉस जीतकर फील्डिंग चुनने वाली टीम इंडिया पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के महज़ तीन विकेट ही गिरा पाई जबकि कंगारुओं ने 327 रन ठोक दिए. पहले दिन ही टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन से अनिल कपूर के बेटे और अभिनेता हर्षवर्धन कपूर दुखी हैं...Harshvardhan Kapoor questions on playing 11...

हर्षवर्धन कपूर ने ट्विटर पर कप्तान से लेकर टीम सेलेक्शन तक पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “विराट कोहली अब टेस्ट कैप्टन नहीं हैं ये भयानक त्रासदी है.” उन्होंने कहा कि विराट के बिना खिलाड़ियों में कोई भूख और इंटेंसिटी (जीत की) नज़र नहीं आ रही. हर्षवर्धन का कहना है कि खिलाड़ी निष्क्रिय हो गए हैं और सिर्फ रोहित की कप्तानी में खेले जा रहे हैं.

wtc-final-2

हर्षवर्धन कपूर खेल को लेकर काफी जागरूक रहते हैं. फुटबॉल और क्रिकेट पर अक्सर अपनी बात रखते हैं. उन्होंने फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवन पर सवाल उठाया. हर्षवर्धन कपूर ने कहा, “टीम सेलेक्शन सही नही है. अश्विन (रविचंद्रन अश्विन) को खेलना चाहिए था और बुमराह (जसप्रीत बुमराह) का इंजरी की वजह से बाहर होना भी टीम के लिए झटका है.... Harshvardhan Kapoor questions on playing 11...

हर्षवर्धन कपूर के फिल्मों की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में आई फिल्म मिर्जया से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो भावेश जोशी सुपरहीरो और फिल्म थार में नजर आए. उनकी कोई फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि भावेश जोशी सुपरहीरो को कई समीक्षकों ने बेहतरीन फिल्म बताया. थार में वो अनिल कपूर के साथ दिखाई दिए थे.

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News