मुंबई: बीएमसी की बढ़ी टेंशन, झीलों में बचा सिर्फ 55 दिन का पानी

Mumbai is facing the threat of water crisis...

मुंबई: बीएमसी की बढ़ी टेंशन, झीलों में बचा सिर्फ 55 दिन का पानी

देश की आर्थिक मुंबई को सात झीलों द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन अब मुंबई पर जल संकट का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल इन झीलों में महज 55 दिनों का ही पानी बचा हुआ है। इस वजह से मुंबई महानगरपालिका की भी टेंशन बढ़ गयी है।

मुंबई: झीलों में अब सिर्फ 55 दिन का पानी बचा हुआ है। महानगर मुंबई को पानी आपूर्ति करनेवाली झीलों में पिछले तीन साल में सबसे कम पानी का स्टॉक रह गया है। वहीं मौसम विभाग ने इस बार मुंबई में जून में मॉनसून थोड़ा देर से आने की आशंका व्यक्त की है, जिससे बीएमसी प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। बीएमसी जलापूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी मुंबई में पानी कटौती की कोई योजना नहीं है। लेकिन जून में यदि झीलों वाले एरिया में अच्छी बारिश नहीं हुई, तो प्रशासन उसकी समीक्षा करेगा। हम अभी प्रतिदिन सभी 7 झीलों में पानी के स्टॉक का अपडेट ले रहे हैं। बता दें कि मुंबई में सातों झीलों से प्रतिदिन 3850 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती है। झीलों में अभी 212433 एमएलडी पानी का स्टॉक बचा है। बीएमसी अधिकारी ने बताया कि झीलों में अभी भी 55 दिनों का पानी बचा है, लेकिन हम कुल स्टॉक में से करीब 10 प्रतिशत पानी रिजर्व रखते हैं....Mumbai is facing the threat of water crisis...

बीएमसी जलापूर्ति विभाग के अनुसार मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली झीलों में 27 मई 2023 तक उनकी कुल भंडारण क्षमता का 212433 एमएलडी यानी 14 प्रतिशत पानी का स्टॉक बचा था, जबकि वर्ष 2022 में इस दौरान झीलों में 2833118 एमएलडी पानी यानी कुल स्टॉक का 19 प्रतिशत पानी बचा था। जबकि वर्ष 2021 में 229041 एमएलडी यानी 15 प्रतिशत पानी का स्टॉक था।

झीलों में पानी के घटते स्तर को देखते हुए बीएमसी प्रशासन ने आपात स्थिति में राज्य सरकार से रिजर्व वायर (आरक्षित जलाशय) से पानी इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी। जिसका परमिशन सरकार ने दे दिया है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि आरक्षित जलाशय से प्रतिदिन 150 एमएलडी पानी के इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है..Mumbai is facing the threat of water crisis...

dam-100579776

बीएमसी प्रोटोकॉल के अनुसार पूरे साल सुचारू रूप से मुंबई की आपूर्ति हो इसके लिए 1 अक्टूबर तक तालाबों और झीलों में 1447363 एमएलडी पानी का भंडारण आवश्यक है। जबकि इस वर्ष मॉनसून पूर्व झीलों में 212433 एमएलडी पानी शेष बचा है। जो कुल पानी का 14 प्रतिशत है।

वर्ष 2009 में तालाब क्षेत्रों में बारिश कम होने के कारण वर्ष 2010 में मुंबईकरों को भारी पानी के संकट का सामना करना पड़ा था। इसी तरह वर्ष 2014 में बारिश कम होने कर कारण मुंबईकरों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा था। पानी के संकट से निपटने के लिए उस दौरान रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, कुओं की सफाई और बोरवेल का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि बीएमसी ने बाद में इन सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद नवंबर 2018 के मध्य से मुंबई में 10 प्रतिशत पानी की कटौती की गई, लेकिन पिछले वर्ष अच्छी बारिश की वजह से अभी तक मुंबई में पानी की कटौती नहीं हुई है...Mumbai is facing the threat of water crisis...

मुंबईकरों को प्रतिदिन विभिन्न झीलों और तालाबों से 3850 एमएलडी पानी की आपूर्ति होती है। उसमें से 25 प्रतिशत यानी करीब 800-900 एमएलडी पानी लीकेज या चोरी में बर्बाद हो जाता है।

Today's E Newspaper

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Rokthok Lekhani Epaper

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

पालघर में झगड़े के बाद पत्नी की हत्या... मजदूर पति गिरफ्तार पालघर में झगड़े के बाद पत्नी की हत्या... मजदूर पति गिरफ्तार
पालघर में झगड़े के बाद अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 44 वर्षीय एक ईंट भट्ठा...
मुंबई में 22000 झोपड़ों पर है पहाड़ी खिसकने का खतरा... इन झोपड़ों में रहते हैं 1 लाख लोग
वसई-विरार में अघोषित पानी कटौती... गर्मी की मार के साथ पानी कटौती ने वसईकर की बढ़ा दी समस्या
मनपा आयुक्त भूषण गगरानी का अधिकारियों को निर्देश... लोगों से बढ़ाएं संपर्क
भिवंडी में ज़मीन विवाद के कारण चचेरे भाईयों में मारपीट... 5 नामजद के खिलाफ केस दर्ज
कल्याण-डोंबिवली में लोकसभा चुनाव के चलते 300 लीटर देशी-विदेशी शराब की गई जब्त !
ऐरोली खाड़ी में मरी हुई मछलियों का ढेर... मछुआरों के सामने भुखमरी की नौबत 

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media