'द केरल स्टोरी' बैन पर नवाजुद्दीन ने कहा- किसी फिल्म में सामाजिक एकता को बिगाड़ने की ताकत हो तो ये बहुत गलत है

Nawazuddin said about 'The Kerala Story' ban - If a film has the power to spoil social unity, it is wrong....

'द केरल स्टोरी' बैन पर नवाजुद्दीन ने कहा- किसी फिल्म में सामाजिक एकता को बिगाड़ने की ताकत हो तो ये बहुत गलत है

फिल्म 'द केरल स्टोरी' सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है। नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने फिल्म पर बैन को लेकर कहा- अगर किसी फिल्म में लोगों के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की क्षमता हो तो ये बहुत गलत है।' उन्होंने कहा- कोई भी फिल्म या नॉवल जो किसी को हर्ट करे वो गलत है....

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' सिनेमाघरों में धुआंधार कमाई कर रही है। वहीं कुछ जगहों पर फिल्म को विवादों के चलते बैन भी झेलना पड़ा। अनुराग कश्यप ने हाल ही में फिल्म को लेकर सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था और अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बैनको लेकर अपना रिएक्शन दिया है...Nawazuddin said about 'The Kerala Story' ban....

 हाल ही में अनुराग कश्यप ने फिल्म पर बैन के खिलाफ ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, 'आप फिल्म से सहमत हैं या नहीं, यह प्रोपेगेंडा हो, काउंटर प्रोपेगेंडा हो, आपत्तिजनक हो या नहीं, इस पर बैन लगाना गलत है।'

जब नवाजुद्दीन को अनुराग कश्यप के इस ट्वीट के बारे में बताया गया तो एक्टर फिल्ममेकर से सहमत नजर आए। उन्होंने एक न्यूज पोर्टल से बातें करते हुए कहा- कोई भी फिल्म या नॉवल जो किसी को हर्ट करे वो गलत है। उन्होंने कहा कि हम फिल्में ऑडियंस या उनकी भावनाओं को हर्ट करने के खयाल से नहीं बनाते...Nawazuddin said about 'The Kerala Story' ban....

99952808

उन्होंने कहा- फिल्में लोगों में सामाजिक एकता और प्यार को बढ़ावा देनेवाली हो। उन्होंने कहा कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे बढ़ाएं। उन्होंने कहा, 'अगर किसी फिल्म में लोगों के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की क्षमता हो तो ये बहुत गलत है।' उन्होंने कहा- हमें इस दुनिया को जोड़ना है।

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' सिनेमाघरों में धुआंधार कमाई कर रही है। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा इस फिल्म पर लगाए बैन के बाद पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इसे हटाने का आदेश दिया। हालांकि, कई सिनेमाघर अभी भी इस फिल्म को दिखाने से हिचक रहे हैं। केरल में भी इस फिल्म को लेकर विरोध जैसा माहौल दिखा, क्योंकि इसे काफी कम जगहों पर रिलीज किया गया था। फिल्म को लेकर जो माहौल बना था उसे देखकर लोग भी कम निकल रहे थे। ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों से घिरी इस फिल्म के रिलीज के साथ ही पश्चिम बंगाल में बैन लगा दिया गया था। कोर्ट के आदेश के बाद फाइनली सिंगल स्क्रीन पर फिल्म प्रदर्शित की जा रही है और इसे ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है...Nawazuddin said about 'The Kerala Story' ban...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News