उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद बोले अरविंद केजरीवाल, तानाशाही ही चलानी तो चुनाव क्यों कराना?

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal met Shiv Sena (UBT) head Uddhav Thackeray at the latter's residence...

उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद बोले अरविंद केजरीवाल, तानाशाही ही चलानी तो चुनाव क्यों कराना?

अरविंद केजरीवाल ने अपने दो दिनों के मुंबई दौरे में आज मातोश्री आकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की....

मुंबई: आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज (24 मई, बुधवार) मुंबई में मातोश्री बंगले में आकर उद्धव ठाकरे से मिले. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी थे. इस मुलाकात के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आठ साल की लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए केंद्र सरकार ने अपनी मनमर्जी से एक अध्यादेश लाकर जनता की चुनी हुई सरकार के अधिकार छीन लिए... Arvind Kejriwal met Shiv Sena (UBT) head Uddhav Thackeray...

केजरीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का राज चलेगा या गवर्नर का? लेकिन केंद्र सरकार को लोकतंत्र और जनता से कोई सरोकार नहीं है. वे अहंकार से भरे हुए हैं. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार बनी और कुछ दिनों के अंदर ही केंद्र सरकार ने हमारी शक्ति छीन ली. हमारा अधिकार छीन लिया. आठ साल तक हमने कोर्ट में लड़ाई लड़ी. सुप्रीम कोर्ट ने फिर हमारे पक्ष में फैसला दिया तो अहंकार से भरी केंद्र सरकार को लगा कि सुप्रीम कोर्ट उनके खिलाफ फैसला देने की हिम्मत कैसे कर सकती है. इस फैसले के आठ दिनों के अंदर ही केंद्र सरकार ने नया अध्यादेश लाकर हमारी शक्ति छीन ली. ये लोग कोर्ट को नहीं मानते.... Arvind Kejriwal met Shiv Sena (UBT) head Uddhav Thackeray...

Read More Pune में कारगिल युद्ध के शहीदों के परिवार से भारतीय नागरिकता साबित करने को कहा गया

arvind-kejriwal-met-uddhav-thackeray-in-matoshree-mumbai

Read More भिवंडी: सड़क पर बने गहरे गड्ढे में गिरने की वजह से मौत; आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर किया चक्का जाम 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले उन्होंने ऑपरेशन लोटस चलाया. जब आम आदमी पार्टी का एक भी नेता नहीं बिका तो अध्यादेश लाकर हमारे दिल्ली की जनता का हक छीन लिया. हमारी लड़ाई मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ है. विधायकों को तोड़ कर देश भर में सरकार बनाना बीजेपी का धंधा है. ये तीन तरह से काम करते हैं या तो ये किसी सरकार के विधायकों को पैसे से तोड़ कर सरकार गिरा देते हैं. अगर वे नहीं बिकते हैं तो सीबीआई और ईडी का डर दिखाते हैं. यह भी काम नहीं करता तो ये अध्यादेश लाकर यह सरकार को पंगु बना देते हैं.

Read More अकोला जिले के पास बलापुर क्षेत्र में एक प्राचीन किले का जर्जर हिस्सा ढह गया

केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री सुप्रीम कोर्ट के जजों को गंदी-गंदी गालियां देते हैं. इनके मन में अदालतों के लिए कोई सम्मान नहीं है. ये लोग न्यायाधीश और न्यायव्यवस्था के खिलाफ सोशल मीडिया में मुहिम चलाते हैं. ये रिटायर्ड जजों को देशद्रोही बता देते हैं. ये अध्यादेश लाकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की धज्जियां उड़ा देते हैं. अगर अहंकार से और तानाशाही से ही सरकार चलानी है तो चुनाव क्यों करवाते हो?

Read More मुंबई : विपक्ष चुनाव से पहले गलत सूचनाओं और झूठे आख्यानों का अभियान शुरू कर देता - मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

उद्धव ठाकरे ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल दूसरी बार हमसे मिलने मातोश्री आए. रिश्ता निभाने के लिए शिवसेना और मातोश्री मशहूर है. हम राजनीति से आगे जाकर रिश्तों को अहमियत देते हैं. लोकतंत्र और संविधान को टिकाए रखने के लिए हमारा एक होना जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतंत्र के हक में था, लेकिन यह केंद्र सरकार को कुबूल नहीं था. लोकतंत्र को बचाना जरूरी है, इसलिए 2024 में इस हुकुमशाही की सरकार का जाना जरूरी है.... Arvind Kejriwal met Shiv Sena (UBT) head Uddhav Thackeray...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News