एमपी के खंडवा में ऑनर किलिंग! मुस्लिम लड़की से शादी करनेवाले हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या

Raju Saini falls in love and marries a Muslim woman, has a baby girl, and then is beaten and killed brutally by the girl's family...

एमपी के खंडवा में ऑनर किलिंग! मुस्लिम लड़की से शादी करनेवाले हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या

मध्य प्रदेश के खंडवा में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। घटना जिले के पिपलोद थानाक्षेत्र की है, जहां राजस्थान में रहने वाले हिन्दू युवक राजेंद्र सैनी ने सिंगोट की मुस्लिम युवती अमरीन से 2021 में लव-मैरिज की थी। वे दोनों राजस्थान में साथ रहने लगे थे। अमरीन को उसके परिवार ने बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया। चार महीने बाद जब पत्नी अमरीन घर नहीं लौटी तो उसे लेने दामाद राजेंद्र सैनी ससुराल पहुंचा, जब वह फिर पत्नी से मिलने की जिद करने लगा तो अमरीन के माता-पिता, भाई समेत अन्य लोगों ने उसे खूब पीटा। बताया जा रहा है कि, मारपीट में राजेंद्र को अंदरूनी चोट लगने से उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।

खंडवा : मध्य प्रदेश के खंडवा में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। घटना जिले के पिपलोद थानाक्षेत्र की है, जहां राजस्थान में रहने वाले हिन्दू युवक राजेंद्र सैनी ने सिंगोट की मुस्लिम युवती अमरीन से 2021 में लव-मैरिज की थी। वे दोनों राजस्थान में साथ रहने लगे थे। अमरीन को उसके परिवार ने बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया। चार महीने बाद जब पत्नी अमरीन घर नहीं लौटी तो उसे लेने दामाद राजेंद्र सैनी ससुराल पहुंचा। दो बार उसे पीट-पीटकर ससुराल वालों ने भगा दिया। तीसरी बार जब वह फिर पत्नी से मिलने की जिद करने लगा तो अमरीन के माता-पिता, भाई समेत अन्य लोगों ने उसे खूब पीटा। बताया जा रहा है कि, मारपीट में राजेंद्र को अंदरूनी चोट लगने से उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के सास, ससुर और साले को गिरफ्तार कर लिया गया है..Honor killing in MP's Khandwa..

बताया जा रहा है कि राजस्थान के सीकर में रहने वाला राजेंद्र सैनी टाइल्स लगाने का काम करता था। वह तीन साल पहले काम के सिलसिले में सिंगोट आया था। यहां उसकी पहचान अमरीन से हुई। अमरीन और दोनों के बीच प्रेम हुआ और वे जनवरी 2021 में सिंगोट से राजस्थान भाग गए थे। जिसके बाद, अमरीन के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जनवरी 2022 में अमरीन ने पुलिस के सामने दिए बयान में कहा था कि मैंने अपनी मर्जी से राजेंद्र के साथ गई थी। हमने प्रेम विवाह कर लिया है। मैं माता-पिता के साथ नहीं राजेंद्र के साथ रहूंगी। फिर, अमरीन राजेंद्र के साथ राजस्थान लौट गई..Honor killing in MP's Khandwa..

saini-1684911808

कुछ दिन बाद ही अमरीन की उसके परिवार से फोन पर बातचीत होने लगी। अमरीन को लगा कि परिवार ने उसकी शादी को कबूल कर लिया है। परिवार की बातों में आकर अमरीन मिलने के लिए वापस लौट आई, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी अमरीन के परिवार वालों ने उसे जाने नही दिया। राजेंद्र के पिता मंगलचंद सैनी ने आरोप लगाया है, कि उनके बेटे ने मुस्लिम समुदाय की लड़की से 2021 में शादी की थी। जिसके सारे डाक्यूमेंट्स हमारे पास है। उसके बाद अमरीन के परिवार वाले बहला-फुसलाकर उसे अपने घर ले गए। जब मेरा लड़का राजेंद्र सैनी उसे खंडवा लेने के लिए गया तो उसके परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। हमें पुलिस से जानकारी मिली, जिसके बाद हम राजस्थान से यहां आए हैं। पुलिस ने हमें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है..Honor killing in MP's Khandwa..

खंडवा एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि राजस्थान का एक युवक अपने ससुराल आया था, उसकी पत्नी मायके में ही थी। इस दौरान उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट उसने दर्ज कराई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। इस मामले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अनीष अरझरे भी कार्यकर्ताओं के साथ पोस्टमार्टम रूम पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि हिंदू युवक राजेंद्र सैनी द्वारा एक अन्य धर्म की युवती से विवाह करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी है। इस मामले में मृतक युवक के परिवार से भी बातचीत की है, खंडवा में उन्हें हर संभव मदद प्रदान करेंगे...Honor killing in MP's Khandwa...

Citizen Reporter

Report Your News

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Rokthok Lekhani Epaper

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

महाराष्ट्र : मुंबई से महज 100 KM दूर पहाड़ पार कर पानी लाने को मजबूर लोग, लड़कों की नहीं हो पा रही शादी महाराष्ट्र : मुंबई से महज 100 KM दूर पहाड़ पार कर पानी लाने को मजबूर लोग, लड़कों की नहीं हो पा रही शादी
शहापुर के अजनुप गांव में हर रोज महिलाएं सुबह 6 बजे से ही पानी भरने का काम करती हैं. इनके...
‘छोड़िए 400, दिखाएं सिर्फ 4 सबूत’, गाजियाबाद धर्मांतरण के मुंब्रा कनेक्शन पर आक्रामक हुए MLA
ठाणे में अस्पताल कर्मचारी ने डॉक्टर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
Bihar: पुल के पिलर से निकाले गए बच्चे की मौत, 30 घंटे तक चले मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बची जिंदगी
Mumbai murder case का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, महाराष्ट्र पुलिस से 4 दिनों के भीतर मांगी रिपोर्ट
महाराष्‍ट्र में दंगे जैसे हालात वाले बयान पर देवेंद्र फडणवीस बोले- ये महज इत्‍तेफाक नहीं
लखनऊ के इंदिरानगर में फंदे पर लटका मिला 10वीं की छात्रा का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media