मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ी

Manish Sisodia's judicial custody extended till June 1..

मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एमके नागपाल ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की आबकारी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक जून तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एमके नागपाल ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की आबकारी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक जून तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. पेशी के दौरान मनीष सिसोदिया ने चेयर, टेबल और किताबों की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति के कथित घोटाले में मनीष सिसोदिया को CBI ने 26 फरवरी और ED ने 9 मार्च को गिरफ्तार किया था, तभी से मनीष सिसोदिया जेल में हैं.

Manish-Sisodiya

Read More ईडी अधिकारी को गिरफ्तार करने में सीबीआई की कार्रवाई में कोई गलती नहीं - बॉम्बे हाई कोर्ट 

बता दें कि आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश किया गया. ईडी मामले में न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने फिर से उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी. अब एक जून तक मनीष सिसोदिया को जेल में ही रहना होगा. कोर्ट से बाहर निकलते समय मीडिया ने जब दिल्ली सर्विसेज पर केंद्र सरकार के ऑर्डिनेंस को लेकर मनीष सिसोदिया से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बहुत अहंकार हो गया है. वो लोकतंत्र को नहीं मानते हैं...Manish Sisodia's judicial custody extended till June 1...

Read More ड्रग तस्कर ताहिर सलीम डोला को यूएई से लाने में सीबीआई सफल

बता दें कि आम आदमी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. जहां मनीष सिसोदिया कथित आबकारी घोटाला केस में सीबीआई और ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं तो वहीं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं. बीते दिनों सत्येंद्र जैन की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी. उनको आनन-फानन में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था...Manish Sisodia's judicial custody extended till June 1...

Read More मुंबई: ईडी की मुंबई और सूरत में चार स्थानों पर तलाशी; 6.30 करोड़ रुपये नकद और डिजिटल साक्ष्य जब्त

जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन को स्पाइनल इंजरी की गंभीर समस्या है. जेल के बाथरूम में गिरने की वजह उन्हें यह दिक्कत हुई है. 3 मई 2023 को किए गए एक MRI में सत्येंद्र जैन के सभी इंटरवर्टेब्रल डिस्क में गिरावट का पता चला. डॉक्टरों ने तुरंत रीढ़ की हड्डी/वर्टेब्रल सर्जरी और सही पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल की सलाह दी है.

Read More बेंगलुरु: घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी; बेंगलुरु और मुंबई में 10 ठिकानों पर ईडी ने मारे छापे

इसके लिए सत्येंद्र जैन को जेल अधिकारियों द्वारा वेटिंग लिस्ट में 416 नंबर पर रखा गया है, जिसके आधार पर आशंका जताई जा है कि अगले 5 महीनों के बाद ही वे सर्जरी करा पाएंगे. इससे उन्हें गंभीर समस्या हो सकती है. सत्येंद्र जैन रात को नींद नहीं आती है और गंभीर डिप्रेशन में हैं...Manish Sisodia's judicial custody extended till June 1...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News