जैश ए मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक
NIA arrested Jaish-e-Mohammad terrorist who was planning big attack in J and K...

गिरफ्तार किया गया आतंकी मोहम्मद उबैद मलिक जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था...
सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी मुस्तैदी से एक बड़ी आतंकी साजिश को नकाम कर दिया है. रविवार (21 मई) को एनआईए ने जैश ए मोहम्मद के आतंकी को किया गिरफ्तार है. गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम मोहम्मद उबैद मलिक है, जो कुपवाड़ा का रहने वाला है. उबैद पाकित्सान में बैठे जैश के कमांडर से लगातार संपर्क में था.
आतंकी उबैद जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था. गिरफ्तार आतंकी सेना के ट्रुप्स की मूवमेंट और सिक्युरिटी फोर्सेज से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान में बैठे अपने कमांडर को भेज रहा था.
एनआईए की जांच में सामने आया है कि आरोपी आतंकी पाकिस्तान में बैठे जैश कमांडर को गुप्त सूचना, विशेष रूप से सैनिकों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के बारे में बता रहा था. एनआईए ने आरोपी के पास से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में उसकी संलिप्तता को लेकर कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं.