भिवंडी शहर में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ... मजदूरों पर हमला; चार मजदूर घायल

Crime graph increasing in Bhiwandi city... Attack on laborers; four laborers injured

भिवंडी शहर में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ... मजदूरों पर हमला; चार मजदूर घायल

मजदूरों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात दोनों चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र में आए दिन मजदूरों के घरों में घुसकर पैसे चोरी करने, गली से रुपए और मोबाइल फोन छीनने जैसी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब चोरों ने मजदूरों पर हमला करने की हद कर दी है और मजदूरों के मन में चोरों का खौफ फैल गया है।

भिवंडी : भिवंडी शहर के पास खोनी ग्राम पंचायत के खाडीपार के मच्छा कंपाउंड क्षेत्र में चोरी की नीयत से आए अज्ञात चोरों की टोली मजदूरों की खोली में घुस गई और उनसे पैसे मांगे, जब मजदूरों ने उन्हें पैसा देने से इंकार कर दिया तब चोरों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और मजदूरों के चिल्लाने पर चोर मौके से फरार हो गए।

इस घटना से क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों में भय का वातावरण व्याप्त है। इस मामले में अभी तक निजामपुर पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना की रात लगभग 2.30 बजे, जिस-जिस खोली में मजदूर रहते थे, उसके बाहर दो अज्ञात व्यक्ति खड़े होकर आवाज लगाई कि हमने चोर को पकड़ लिया और क्या आप उन्हें जानते हैं चिल्लाकर दरवाजा खोलने को कहा।

नदाफ मंसूरी नींद से उठे और आंखें मलते हुए दरवाजा खोला इसी बीच खोली में घुसकर चोरों ने चारों मजदूरों को धमकाया और पैसे की मांग करने लगे तब मजदूरों में विरोध करते हुए पैसा देने से इनकार कर दिया जिससे नाराज होकर चोरों ने धारदार हथियार से मजदूरों पर हमला कर दिया। 

चोरों की हमले से डरकर जब मजदूरों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया तब चोर वहां से फरार हो गए। इस हमले में अब्दुल मोहम्मद जैदीन मंसूरी, मोहम्मद कादिर नदाफ मंसूरी, रिजवान रमजान मंसूरी घायल हो गए हैं। चोर वहां से कुल पांच मोबाइल फोन ले गए और डरा धमकाकर फरार हो गए। इस हमले के बाद भयभीत मजदूर निजामपुरा पुलिस स्टेशन पहुंचे।

मजदूरों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात दोनों चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र में आए दिन मजदूरों के घरों में घुसकर पैसे चोरी करने, गली से रुपए और मोबाइल फोन छीनने जैसी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब चोरों ने मजदूरों पर हमला करने की हद कर दी है और मजदूरों के मन में चोरों का खौफ फैल गया है।

Today's E Newspaper

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Rokthok Lekhani Epaper

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

महराष्ट्र के 48 सीट में मुस्लिमों को टिकट न मिलने पर कांग्रेस के आरिफ नसीम खान ने प्रचार करने से किया इनकार महराष्ट्र के 48 सीट में मुस्लिमों को टिकट न मिलने पर कांग्रेस के आरिफ नसीम खान ने प्रचार करने से किया इनकार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे अपने पत्र में नसीम खान ने कहा, "कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए, उम्मीदवार क्यों...
कांग्रेस को महिलाओं का सोना कभी छीनने नहीं देंगे - अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा
डेढ़ साल में रिश्वत मामले में 27 पुलिसकर्मियों पर मामले दर्ज
कल्याण में सिर पर शराब की बोतल गिरने से छात्र गंभीर रूप से घायल...
डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर इंडिकेटर सिस्टम में गड़बड़ी के कारण एक महिला लोकल से प्लेटफॉर्म पर गिरी
पालघर/ दहानू नाविक विनोद लक्ष्मण कोल की पाकिस्तान हिरासत में मौत... शव 29 अप्रैल को भारत आएगा
विदेशियों को मकान किराये पर देने वालों के खिलाफ कार्रवाई... तुलिंज पुलिस ने 25 मकान मालिकों के खिलाफ दर्ज किया मामला

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media