मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर महिला पुलिसकर्मियों से छेड़छाड़...

Female police personnel molested at Mumbai's Bandra railway station.

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर महिला पुलिसकर्मियों से छेड़छाड़...

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर दो महिला पुलिसकर्मी रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठी हुई हैं और सामने से गुजरती लोकल से एक युवक उन्हें छेड़ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

मुंबई: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर दो महिला पुलिसकर्मी रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठी हुई हैं और सामने से गुजरती लोकल से एक युवक उन्हें छेड़ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस मामले में बांद्रा रेलवे पुलिस स्टेशन में एक शिकायत भी दर्ज हुई है. इस शिकायत के आधार पर महिला पुलिसकर्मियों को छेड़ने वाले युवकों को और इसका रील बनाने वाले युवकों को बांद्रा रेलवे पुलिस ढूंढ रही है.

विस्तार से खबर यह है कि एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के दृश्य मौजूद हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यहां से गुजर रही एक लोकल ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर कुछ युवकों द्वारा प्लेटफॉर्म पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों पर फब्तियां कसी जा रही हैं, उन्हें छेड़ा जा रहा है और अश्लील कमेंट किए जा रहे हैं. इस बारे में बांद्रा रेलवे पुलिस स्टेशन में एक शिकायत भी दर्ज की गई है.

Read More  घाटकोपर ईस्ट में पानी की टंकी में गिरने से 8 साल के बच्चे की मौत

इन महिला पुलिसकर्मियों को छेड़ने वाले युवकों को बांद्रा रेलवे पुलिस तलाश रही है. यह तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को ‘जीवनधारा संघ’ नाम के एक एनजीओ ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में लिखे संदेश में कहा गया है, ‘मुंबई पुलिस हमारी सेवा में साल के 365 दिन 24 घंटे रहती है. ऐसे में महिला पुलिस के साथ मस्तान कंपनी नाम से सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर कुछ लोग बदतमीजी कर रहे हैं. महिला का अपमान करने वाले और छेड़छाड़ करने वालों को सबक सिखाना चाहिए.’

Read More मुंबई : ट्रैफिक जुर्माने की राशि 700 करोड़ से अधिक; वाहनों को जब्त करने और उनके मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामला शुरू करने का फैसला 

दो दिनों पहले पश्चिमी रेलवे के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर बोरिवली की तरफ जाने वाली स्लो लोकल के दरवाजे पर खड़े होकर एक उपद्रवी और उद्दंड युवक ने यह रील बनाया. इस रील में वह खुद को मस्तान कंपनी से जुड़ा हुआ बता रहा है और उसी से जुड़े अन्य कर्मचारियों के साथ मुंबई की टपोरी भाषा में बात करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी दौरान वह लोकल ट्रेन के गेट पर खड़े होकर प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मियों पर फब्तियां कसता हुआ और अश्लील शब्दों के साथ उनसे छेड़छाड़ करता हुआ दिखाई दे रहा है.

Read More मुंबई : 8.5 करोड़ रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी; बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीमा कंपनी के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक को जमानत देने से इनकार किया