मुंबई की सड़कों पर देश की पहली इलेक्ट्रिक AC डबल डेकर बस!

Country's first electric AC double decker bus on the streets of Mumbai!

मुंबई की सड़कों पर देश की पहली इलेक्ट्रिक AC डबल डेकर बस!

मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहने वाल लोगों को बेस्ट की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है. BEST बस मुंबई की सड़कों पर देश की पहली इलेक्ट्रिक AC डबल डेकर बस चलाने जा रही है.

मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहने वाल लोगों को बेस्ट की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है. BEST बस मुंबई की सड़कों पर देश की पहली इलेक्ट्रिक AC डबल डेकर बस चलाने जा रही है. अब तक इस तरह के बसों को आप लंदन और न्यूयॉर्क जैसे शहरों की सड़कों पर दौड़ती देखते आ रहे थे, लेकिन अब महज 4 से 5 दिनों बाद ये बसें आपको मुंबई की सड़कों पर दौड़ते हुई दिखाई देंगीं. यात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बस में कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं.


सीट बेल्ट, सीसीटीवी, स्पीकर तमाम सुविधाएं बस के अंदर पैसेंजर्स के लिए मौजूद रहेंगी. सीटिंग कैपेसिटी की अगर बात करे तो एक समय में बस में 65 लोग बैठकर यात्रा कर सकते हैं. वहीं 15 से 20 लोग खड़े होकर यात्रा कर सकते है.
BEST की तरफ से दावा किया गया है कि एक बार चार्ज करने पर इस बस को 120 से 140 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. 80 से 90 मिनट के अंदर इसे पूरी तरह से चार्ज कर लिया जाएगा. इस महीने के अंत तक 5 इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस को मुंबई में अलग-अलग जगह पर चलाया जाएगा. मार्च महीने के अंत तक 20 इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसों को अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा. स्विच कंपनी को बेस्ट की तरफ से कुल 200 बस बनाने का आर्डर मिला है.

Read More शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तानाजी दत्तू पडवाल को ज़मानत 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News