मुंबई के भिवंडी में चाइनीज मांझे से बाइक सवार का कटा गला, मौके पर हुई मौत

Bike rider's throat slit by Chinese manjha in Bhiwandi, Mumbai, died on the spot

मुंबई के भिवंडी में चाइनीज मांझे से बाइक सवार का कटा गला, मौके पर हुई मौत

देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई के भिवंडी में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में भिवंडी में स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे फ़्लाइओवर पर एक बाइक सवार के गले में पतंग का चाइनीज मांझा फंस गया, चाइनीज मांझे की धार तेज होने के कारण गला कट गया. हादसे के बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. 

मुंबई : मुंबई के भिवंडी में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में भिवंडी में स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे फ़्लाइओवर पर एक बाइक सवार के गले में पतंग का चाइनीज मांझा फंस गया, चाइनीज मांझे की धार तेज होने के कारण गला कट गया. हादसे के बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. 

इस हादसे में बाइक सवार मृतक की पहचान संजय हजारे उम्र 47 वर्ष के रुप में हुई है. वह मुंबई के उल्हासनगर के निवासी हैं. मृतक संजय अपने परिवार के साथ उल्हासनगर के तीन नंबर इलाके में रहते थे और भिवंडी में नौकरी करते थे. वह बीते दिन मकर संक्रांति पर भी भिवंडी से काम खत्म कर घर लौट रहे थे. 

Read More मुंबई : नाव दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14

इस दौरान जैसे ही वह अपने बाइक से स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे फ़्लाइओवर पर पहुंचे, इसी बीच अचानक उड़ते पतंग का चाइनीज मांझा उनके गले में फंसने के कारण गला कट गया. गला कटने से मृतक संजय हजारे ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. 

Read More मुंबई : लापता 7 वर्षीय लड़के जोहान का शव गेटवे ऑफ इंडिया के पास मिला

हादसे की सूचना मिलते ही भिवंडी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. भिवंडी पुलिस ने इस हादसे में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

Read More वकोला पुलिस ने चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज  

मुंबई पुलिस ने इस तरह के हादसों से बचने के लिए मकर संक्रांति पर नायलॉन मांझे (चाईनीज मांझे) के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. यह प्रतिबंध 12 से 10 जनवरी के बीच लागू था. पुलिस के द्वार जारी बयान के मुताबिक, सिर्फ पतंग उड़ाने के लिए ही नायलॉन या चाइनीज मांझे पर रोक नहीं होगी, बल्कि इसको रखना और बेचना भी गैर कानूनी के करारा दिया था. आदेश न मानने वालों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा था. इस हादसे के बाद नायलॉन या चाइनीज मांझे के प्रतिबंध पर सवाल खड़ा हो गया है.

Read More मुंबई : ट्रैफिक जुर्माने की राशि 700 करोड़ से अधिक; वाहनों को जब्त करने और उनके मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामला शुरू करने का फैसला