जालना में किसान ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम... खुद को जमीन में गाड़ा

The farmer took a surprising step in Jalna... buried himself in the ground

जालना में किसान ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम... खुद को जमीन में गाड़ा

हर एक का किसी चीज को विरोध करने का तरीका अलग-अलग रहता है। कोई बड़ी आवाज कर मोर्चा निकल क्र विरोध करता है तो कोई कोई नेताओं का पुतला जलाकर विरोध करता है। ऐसे में हाल ही में महाराष्ट्र में विरोध करने का अनोखा तरीका सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है।

महाराष्ट्र : हर एक का किसी चीज को विरोध करने का तरीका अलग-अलग रहता है। कोई बड़ी आवाज कर मोर्चा निकल क्र विरोध करता है तो कोई कोई नेताओं का पुतला जलाकर विरोध करता है। ऐसे में हाल ही में महाराष्ट्र में विरोध करने का अनोखा तरीका सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है। दरअसल यहां एक किसान ने विरोध करके के लिए खुद को जमीन के भीतर गाढ़ दिया है। इस घटना से महाराष्ट्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

आपको बता दें कि कर्मवीर दादासाहाब गायकवाड़ सबलीकरण स्वाभिमान योजना के तहत मिली जमीन पर कब्जा देने की मांग रहे एक शख्स ने खुद को जमीन में गाढ़ लिया। औरंगाबाद संभाग के जालना जिले के मंठा तहसील के हेलस गांव के रहने वाले किसान ने खुद को ही जमीन में गाड़ दिया। इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में चर्चा आरंभ हो चुकी है। 

Read More भिवंडी: सड़क पर बने गहरे गड्ढे में गिरने की वजह से मौत; आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर किया चक्का जाम 

मिली जानकारी के मुताबिक सुनील जाधव नामक एक किसान की माता और उनकी मौसी को कर्मवीर दादासाहाब गायकवाड़ सबलीकरण स्वाभिमान योजना के तहत 1 हेक्टेयर 35 आर जमीन मिली थी। ऐसे में अब इस जमीन को हासिल करने को लेकर उन्होंने विरोध का अनोखा तरीका दिखाया। दरअसल सुनील जाधव सरकारी कार्यालयों से परेशान हो चुके थे। ऐसे में परेशान होकर पिता ने खुद को जमीन में गाड़ लिया।

Read More पुणे: कक्षा 3 से 9 तक की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र और उत्तर प्रसारित किए गए; यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News