हज उमराह टूर वीज़ा दिलाने के नाम पर 26 लाख का गबन , माहिम पुलिस ने सादिक़ बम्बोट को किया गिरफ्तार, आमिर पेटीवाला फरार

Mahim police arrested Sadik Bamboat for cheating of 26 lakhs in the name of visa, Aamir Petiwala absconding

हज उमराह टूर वीज़ा दिलाने के नाम पर 26 लाख का गबन , माहिम पुलिस ने सादिक़ बम्बोट को किया गिरफ्तार, आमिर पेटीवाला फरार

वीज़ा दिलाने के नाम पर 26 लाख का गबन ,फ़र्ज़ी ट्रेवल्स एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज , माहिम पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

मुँबई : चीटिंग की कई कहानियां आपने सुनी होगी पर चीटर तो चीटर होते हैँ नई स्कीम नई कहानियां सामने न आये तो चीटर कैसा??? ऐसी ही चीटिंग की एक नई कहानी सामने आयी है माहिम पुलिस ठाणे मे, जहां आम लोगों से धोखा धडी करने के लिए और लोगों को भरोसे मे लेने के लिए माहिम के प्रसिद्ध सूफ़ी संत मखडम शाह बाबा के नाम का इस्तेमाल किया गया और मुम्बई मे बैठकर बंगलौर के भोले भाले लोगों का 26 लाख रूपये रफु चककर कर दिया गया !


ध्यान हो कि मुस्लिम समुदाय में उमरा हज और जियारत करने के लिए लोग खून पसीने की कमाई लगा देते हैं और फिर जियारत के लिए जाते हैं  बंगलोर के ऐसे ही भोले भाले ज़ायरीन के एक ग्रुप का बंगलोर के एक लोकल एजेंट ने पैसा इकट्ठा कर मखडम टुर्स एंड ट्रवेल्स के हवाले कर दिया l 
माहिम ठाणे मे हुई एफ आई आर के अनुसार आरोपी आमिर पेटिवाला मखडम टुर्स एंड ट्रेवल्स के नाम से ट्रेवल एजेंसी चलाता है, लोगों को विश्वास मे लेने और अपने आप को शराफत का जामा पहनाने के लिए आरोपी अपने आपको मखडम शाह ट्रस्ट का ट्रस्ती भी बताता था l

Read More नवी मुंबई : कम कीमत पर सोना देने का लालच; 8 लाख रुपये की ठगी

उसपर विश्वास कर बंगलोर के एक लोकल एजेंट ने काफ़ी लोगों को बाहर भेजनें के लिए लोगों से पैसा वसूलकर कुल 26 लाख रूपये आमिर पेटिवाला के हवाले कर दिया काफ़ी दिनों तक काम ना होने के बाद ज़ब बंगलोर के एजेंट ने लोगो के वीज़े के लिए दबाव बनाया तो पेटिवाला के पास काम करने वाले सादिक बाम्बोट ने बैठकर मामला रफा दफा करने का दबाव बनाया l बंगलोर के एजेंट के अनुसार दो दिन पहले हुई बैठक मे साजिद ने बोला की 10 लाख ले कर मामला खत्म कर दो इस पर ज़ब बंगलोर एजेंट ने कहा कि हमने 26 लाख तो बैंक के माध्यम से दिया है बाकि जो कैश दिया है उसकी बात हम नहीं करते यह सुन साजिद बाम्बोट गाली गलौच पर उत्तर आया और उसे देख लेने कि धमकी देने लगा l मजबूर होकर बंगलोर के एजेंट ने माहिम पुलिस कि शरण ली माहिम पुलिस ने मामले मे एफ आई आर दर्ज कर साजिद बाम्बोट को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी आमिर पेटिवाला फरार हो गया l

Read More मुंबई : चुनाव को लेकर मनपा ने वार्डों की बाउंड्री की निश्चित... सोमवार को राज्य सरकार के नगरविकास को होगा सुपुर्द


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मखदुमे टुर्स एंड ट्रेवल्स का कोई लाइसेंस नहीं है आमिर केवल महान सूफ़ी संत के नाम का फायदा उठा कर लोगों से ठगी का धंधा चला रहा था l माहिम पुलिस मामले कि जाँच कर रही है l

Read More मुंबई यूनिवर्सिटी ने लिया बड़ा फैसला, 17 नए कॉलेज खोलने की मंजूरी, 13 स्किल बेस्ड होंगे

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News