मायानगरी मुंबई में १२ महीनों में ४ हजार ३४२ आग लगने की घटनाएं...

4 thousand 342 fire incidents in Mayanagari Mumbai in 12 months...

मायानगरी मुंबई में १२ महीनों में ४ हजार ३४२ आग लगने की घटनाएं...

मुंबई में निरंतर अग्निकांड की घटनाएं हो रही हैं। यदि पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो १२ महीनों में बार-बार आग लगने से करोड़ों रुपए के साथ ही कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मुंबई में होनेवाली अधिकतर आग की घटनाओं की वजह शॉर्ट-सर्किट बनी है। मिली जानकारी के अनुसार मायानगरी मुंबई में जनवरी से दिसंबर इन १२ महीनों में ४ हजार ३४२ आग लगने की घटनाएं हुईं।

मुंबई : मुंबई में निरंतर अग्निकांड की घटनाएं हो रही हैं। यदि पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो १२ महीनों में बार-बार आग लगने से करोड़ों रुपए के साथ ही कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मुंबई में होनेवाली अधिकतर आग की घटनाओं की वजह शॉर्ट-सर्किट बनी है। मिली जानकारी के अनुसार मायानगरी मुंबई में जनवरी से दिसंबर इन १२ महीनों में ४ हजार ३४२ आग लगने की घटनाएं हुईं।

ये सभी आग की घटनाएं रिहायशी बिल्डिंगों, विद्यालय, कार्यालय जैसी जगहों पर हुईं , जहां रखी गई करोड़ों रुपए की वस्तुएं जलकर खाक हो गईं । बता दें कि इस वर्ष लगी आग की घटनाओं में जलकर और दम घुटकर मरनेवालों की संख्या १३ है, जबकि जख्मी हुए लोगों की संख्या १३९ है।

Read More मुंबई: मंगलवार को कैबिनेट में सात अहम फैसले लिए गए

मृत लोगों में ८ पुरुष और ५ महिलाओं का समावेश है, वहीं जख्मियों में ८७ पुरुष और ५२ महिलाएं शामिल हैं। मनपा अग्निशमन दल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में आग लगने की अधिकतर वजह शॉर्ट-सर्किट है। घर में बिजली के तार पुराने हो जाने के कारण शॉर्ट-सर्किट हो जाती है। इसको ध्यान में रखकर लोगों को घर में लगाए गए तार की निरंतर जांच इलक्ट्री्रशियन से करवानी चाहिए।

Read More नालासोपारा : गौवंश चोरी और पुलिस को कुचलने की कोशिश, एक आरोपी गिरफ्तार

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News