उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मारता-पीटता था बेटा… पिता ने हत्या कर बोरे में भरा शव, बाद में पराली में छिपाया

Son used to beat and beat in Aligarh, Uttar Pradesh… father killed and stuffed the body in a sack, later hid it in the straw

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मारता-पीटता था बेटा… पिता ने हत्या कर बोरे में भरा शव, बाद में पराली में छिपाया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक पिता ने ही अपने बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पिता ने शव को बोरे में भरकर पास के खेत में रखी पराली में छिपा दिया. यह वारदात 14 दिसंबर का है. हालांकि पुलिस ने शनिवार को शव बरामद कर मामले का खुलासा किया है.

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक पिता ने ही अपने बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पिता ने शव को बोरे में भरकर पास के खेत में रखी पराली में छिपा दिया. यह वारदात 14 दिसंबर का है.

हालांकि पुलिस ने शनिवार को शव बरामद कर मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के बेटे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read More नालासोपारा शहर में एक चौबीस साल की लड़की ने अपने पिता पर चाकू से वार कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया

मामला अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र में ताजपुर गांव का है. पुलिस ने बताया कि इस गांव से 14 दिसंबर को रवि नामक युवक संदिग्ध परिस्थिति में घर से गायब हो गया था. इससे पहले उसका घर में झगड़ा भी हुआ था. उसके चाचा ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

Read More महाराष्ट्र : यवतमाल में प्रिंसिपल पत्नी ने पति को जूस में जहर देकर मार डाला... फिर 3 छात्रों की मदद से जलाया, अंडरवियर से खुला राज

पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन इसी बीच सूचना मिली कि एक शव देर रात ताजपुर गांव के बाहर बनखंडी महादेव मंदिर के पास खेत के पुराने कुएं में देखा गया था. पुलिस तुरंत कुंए पर पहुंची, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला.

Read More चंद्रपुर : दो दिनों में दो अलग-अलग घटनाओं में बाघ के हमले में चार महिलाओं की मौत

संदेह होने पर पुलिस ने कुएं के पास ही रखी पराली में तलाश कराई तो एक शव बोरी में भरा हुआ मिला. पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसकी पहचान कराई तो पता चला कि यह शव रवि का है.

Read More ठाणे : सड़क हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को 2.2 करोड़ रुपए का मुआवजा

शव बरामद होने के बाद पुलिस ने रवि के चाचा और पिता से पूछताछ की. इस दौरान दोनों के बयानों में काफी विरोधाभाष पाया गया. ऐसे में पुलिस ने थोड़ी कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी पिता ने अपनी वारदात को कबूल लिया.

बताया कि उनका बेटा बुरी संगत में था और इसके चलते आए दिन घर में मारपीट करता रहता था. आरोपी पिता ने बताया कि उन्होंने बेटे को कई बार समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. ऐसे में उन्होंने उसकी हत्या कर रास्ते से हटा दिया है.

सीओ इगलास राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी जयप्रकाश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द से जल्द इस मामले की विवेचना पूरी कर अदालत में चार्जशीट पेश करेगी. उन्होंने बताया कि रवि आए दिन घर में मारपीट करता था. इससे परेशान होकर उसके पिता ने उसकी हत्या की है.

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News