फेमस सिंगर यो यो हनी सिंह ने रोमांटिक अंदाज में गर्लफ्रेंड टीना थडानी को किया बर्थडे विश
Famous singer Yo Yo Honey Singh wishes girlfriend Tina Thadani on her birthday in a romantic way.
यो यो हनी सिंह पिछले काफी वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। तीन महीने पहले उन्होंने अपने पत्नी शालिनी तलवार से तलाक लिया है। हनी सिंह ने एलिमनी के तौर पर शालिनी को एक करोड़ रुपये दिए थे। शालिनी तलवार को छोड़ अब सिंगर टीना थडानी को डेट कर रहे हैं।
फेमस सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह पिछले काफी वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। तीन महीने पहले उन्होंने अपने पत्नी शालिनी तलवार से तलाक लिया है। हनी सिंह ने एलिमनी के तौर पर शालिनी को एक करोड़ रुपये दिए थे। शालिनी तलवार को छोड़ अब सिंगर टीना थडानी को डेट कर रहे हैं।
आज टीना थडानी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में हनी सिंह की उन्हें इंस्टाग्राम पर रोमांटिक अंदाज में विश किया है। सिंगर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर गर्लफ्रेंड के साथ एक तस्वीर शेयर की। फोटो में टीना हनी के साथ मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। इस दौरान हनी डेनिम जींस और ब्लू जैकेट में दिख रहे हैं। तो वहीं, टीना व्हाइट मिडी ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं। फोटो के साथ हनी ने कैप्शन में लिखा है, “हैप्पी बर्थडे Jaana.”
Related Posts
Post Comment
Latest News

22.jpg)
Comment List