मुंबई की बड़ी रियल एस्टेट कंपनी आयकर ने 40 ठिकानों पर छापा मारा, 700 करोड़ का टैक्स चोरी का मामला
मुंबई | इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मुंबई की बड़ी रियल एस्टेट कंपनी के 40 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग ने रियल एस्टेट फर्म के मुंबई और पुणे के ठिकानों पर छापेमारी दी। 700 करोड़ की टैक्स चोरी के माम ले में कंपनी के ठिकानों पर सघन तलाशी ली गई। आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने वाले सर्वोच्च निकाय सीबीडीटी ने बयान जारी किया।
CBDT के बयान के मुताबिक 29 जुलाई को मुंबई और पुणे में रीयल एस्टेट से जुड़े एक प्रमुख समूह के ठिकानों पर छापेमारी कर सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान विभाग को कॉर्मिशियल और हाउसिंग प्रोजेक्ट की बिक्री पर धन प्राप्ति के सबूत मिले हैं। इन फर्म में फर्जी लेन-देन में हेरफेर कर करीब 700 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की गई। आयकर विभाग ने तलाशी में अजीब-गरीब लेनदेन की गुत्थी को पकड़ा है। इस तलाशी अभियान के दौरान पाया गया कि खातों में हेरफेर करके 525 करोड़ रुपए की आय को गायब कर दिया गया।

