अंधेरी सबवे व जोगेश्वरी में नहीं भरेगा पानी...बारिश  का  पानी निकासी करने वाली पाइप की बढ़ेगी क्षमता

Water will not fill in Andheri Subway and Jogeshwari... Capacity of rain water drainage pipe will increase

अंधेरी सबवे व जोगेश्वरी में नहीं भरेगा पानी...बारिश  का  पानी निकासी करने वाली पाइप की बढ़ेगी क्षमता

अंधेरी सबवे के साथ साथ दाऊद बाग,आजाद नगर , वी आर देशाई रोड आदि इलाको में बारिश के दौरान हर साल होने वाली जल जमाव  की समस्या  से जूझना पड़ता था। मनपा प्रशासन ने इस समस्या को दूर करने के लिए मोगरा नाले से जुड़ने वाली बारिश का पानी निकासी करने वाली पाइप लाइन की क्षमता  बढ़ाने का निर्णय मनपा प्रशासन ने लिया है।

मुंबई : अंधेरी सबवे के साथ साथ दाऊद बाग,आजाद नगर , वी आर देशाई रोड आदि इलाको में बारिश के दौरान हर साल होने वाली जल जमाव  की समस्या  से जूझना पड़ता था। मनपा प्रशासन ने इस समस्या को दूर करने के लिए मोगरा नाले से जुड़ने वाली बारिश का पानी निकासी करने वाली पाइप लाइन की क्षमता  बढ़ाने का निर्णय मनपा प्रशासन ने लिया है। मनपा प्रशासन ने  तीन भाग में  बंटवारा कर  बारिश की पाइप लाइन का क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है।

मनपा  तीनो जगहों पर काम करने के लिए 105 करोड़ रुपए खर्च करेगी। बता दे कि अंधेरी परिसर में पानी भरने की हर समय समस्या बनी रहती है। अंधेरी सबवे से मोगरा नाला में बहने वाला बारिश का पानी मिल्लत नगर, लोखंड वाला कमलेक्स के पास मलाड खड़ी में बह कर जाता है।मोगरा नाला की चौड़ाई कई जगहों पर काफी कम है।जिसके चलते बारिश के समय नाले का पानी बारिश के समय ऊफान कर सड़क पर आ जाता है।

Read More मुंबई : ईडी ने अनिल अंबानी से 17000 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में की 10 घंटे पूछताछ...

जिसके चलते अंधेरी के पश्चिम इलाके में कई जगहों पर पानी भरने की समस्या खड़ी होती है।बारिश में होने वाले जल जमाव की समस्या दूर करने के लिए मनपा ने इस इलाके को तीन भाग में बांट कर बारिश की पाइप लाइन को चौड़ा करने का निर्णय लिया है जिससे हर साल बारिश के समय होने वाली जल जमाव की समस्या दूर होगी।

Read More वसई-विरार : मनपा अस्पताल में सोनोग्राफी सेवाएं ठप... मरीजों को उठाना पड़ रहा है आर्थिक बोझ

वीरा देशाईं रोड क्लव्हार्ट से कोर्ट यार्ड जंक्शन मार्ग से दत्ता जी सालवी रास्ता से आर टी ओ जंक्शन से लिंक रोड मार्ग और सिटी मॉल तक मोगरा नाला तक बारिश की पाइप लाइन को चौड़ा किया जाएगा।इस नाले को ऊपर से बंद किया जाएगा जिससे कचरा नाले में न जा सके।इसी तरह भरडा वाडी रोड क्लव्हार्ट से जी पी रोड होते हुए डी एन नगर मेट्रो स्टेशन  के पास क्रिस्टल माल के पास मोगरा नाला क्लव्हर्त तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी  ।

Read More मुंबई : चुनाव को लेकर मनपा ने वार्डों की बाउंड्री की निश्चित... सोमवार को राज्य सरकार के नगरविकास को होगा सुपुर्द

बता दे कि मोगरा नाला को 2017  में पेटी दार   बनाया गया था जिस पर 32 करोड़ रुपया खर्च किया गया था। मोगरा नाला पर पंपिंग स्टेशन बनाने के  लिए 2021 में मनपा स्थाई समिति में मंजूरी दी गई थी लेकिन जमीन विवाद और मामला कोर्ट में प्रलंबित होने के कारण पंपिंग स्टेशन बनाने की अभी तक शुरुआत नही हो पाई है।

Read More दादर के कबूतरखाने में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा बड़े-बड़े प्लास्टिक के चादरें बिछाए जाने के दौरान बेचैन भीड़ को नियंत्रित किया

इस पंपिंग स्टेशन को बनाने के लिए 2005 में आई प्रलय कारी बाढ़ के बाद मुंबई में 8 जगहों पर पंपिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया था। अंधेरी सबवे, दाऊद बाग, ढाकू शेठ पाड़ा, भरडा वाडी, आजाद नगर, वीरा देसाई रोड इन तीन इलाको में बरसात के समय पानी भरने की समस्या से मिलेगा छुटकारा ।

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News