बहन के घर पर 26 लाख की चोरी करने वाला भाई गिरफ्तार...

Brother arrested for stealing 26 lakhs at sister's house

बहन के घर पर 26 लाख की चोरी करने वाला भाई गिरफ्तार...

वसई विरार पुलिस आयुक्तलय की क्राइम ब्रांच यूनिट एक की टीम ने मीरा रोड के विंगस्टोन इमारत के रम नम्बर 15 में हुई 26 लाख 60 रुपए के चोरी के मामले को सुलझाते हुए एक आरोपी को गुजरात के वलसाड रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया हैं ,जिसने अपनी सगी बहन के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था |

वसई : वसई विरार पुलिस आयुक्तलय की क्राइम ब्रांच यूनिट एक की टीम ने मीरा रोड के विंगस्टोन इमारत के रम नम्बर 15 में हुई 26 लाख 60 रुपए के चोरी के मामले को सुलझाते हुए एक आरोपी को गुजरात के वलसाड रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया हैं ,जिसने अपनी सगी बहन के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था |

मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तलय की क्राइम ब्रांच यूनिट की हिरासत में मौजूद इस आरोपी का नाम फरमान जावेद खान हैं | फरमान ने अपनी ही सगी बहन के घर पर चोरी कर बहन भाई के रिस्तो को कलंकित किया हैं |

Read More बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष ललित मोदी की याचिका खारिज 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी फरमान को यह जानकारी थी कि उसकी बहन की शादी के लिए बड़ी बहन ने घर मे कैश और सोने के जेवरात कपाट में रखे हुए हैं | 4 की रात को जब फरमान की बहन और घर वाले एक शादी समाहरोह में शामिल होने के लिए बाहर जा रहे थे आरोपी फरमान ने बीमार होने का बहाना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया |

Read More मुंबई के एंटॉप हिल इलाके में पालतू कुत्ते पर बेरहमी से हमला किया गया।