उत्तरप्रदेश में शराब के शौकीनों को मिलेगी सहूलियत... दुकानदारों की बढ़ेगी परेशानी

Liquor lovers will get convenience in Uttar Pradesh... the trouble of shopkeepers will increase

उत्तरप्रदेश में शराब के शौकीनों को मिलेगी सहूलियत... दुकानदारों की बढ़ेगी परेशानी

उत्तरप्रदेश में शराब के शौकीनों को बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है। हालांकि इसमें शराब विक्रेताओं की परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल ग्राहकों को सही गुणवत्ता, सही मात्रा और सही दाम पर शराब तथा बीयर उपलब्ध करवाने के आबकारी महकमे के मंसूबों पर पानी फिर रहा है।

उत्तरप्रदेश : उत्तरप्रदेश में शराब के शौकीनों को बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है। हालांकि इसमें शराब विक्रेताओं की परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल ग्राहकों को सही गुणवत्ता, सही मात्रा और सही दाम पर शराब तथा बीयर उपलब्ध करवाने के आबकारी महकमे के मंसूबों पर पानी फिर रहा है।

तमिलनाडु की एक फर्म से हुए करार के बाद शराब व बीयर की फुटकर दुकानों पर लगी प्वांइट आफ सेल यानि पीओएस मशीनें सही ढंग से काम ही नहीं कर रहीं। फुटकर विक्रेताओं की शिकायत है कि यह मशीनें हैंग हो जाती हैं, जिसकी वजह से शाम को और रात में जब बिक्री बढ़ी हुई होती है, काउंटर पर ग्राहकों की भारी भीड़ होती है उस वक्त इन मशीनों से शराब की बोतल या बीयर के केन स्कैन कर ग्राहकों को उपलब्ध करवाना सम्भव नहीं हो पाता।

Read More मुंबई: बढ़ सकती हैं विधायक संजय गायकवाड़ की मुश्किलें ; घटना पर सीएम फडणवीस ने नाराजगी व्यक्त की

अक्सर इस मुद्दे को लेकर विवाद की नौबत बनती है। शराब व बीयर के फुटकर विक्रेताओं के प्रतिनिधि देवेश जायसवाल का कहना है कि दुकानों पर ग्राहकों की सुविधा के नाम पर यह पीओएस मशीनें लगा तो दी गईं, मगर इनसे न विभाग का भला हो पा रहा और न ग्राहक का, विक्रेताओं और उनके स्टाफ की दिक्कत बढ़ गई सो अलग।

Read More मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों को मिलेगी राहत, घाट सेक्शन में बढ़ सकती है स्पीड लिमिट

ग्राहकों को सही गुणवत्ता, सही मात्रा और सही दाम पर शराब तथा बीयर उपलब्ध करवाने के आबकारी महकमे के मंसूबों पर पानी फिर रहा है। तमिलनाडु की एक फर्म से हुए करार के बाद शराब व बीयर की फुटकर दुकानों पर लगी प्वांइट आफ सेल यानि पीओएस मशीनें सही ढंग से काम ही नहीं कर रहीं।

Read More मुंबई : लाइफगार्ड की संख्या 93 से बढ़ाकर 137 करने का निर्णय

फुटकर विक्रेताओं की शिकायत है कि यह मशीनें हैंग हो जाती हैं, जिसकी वजह से शाम को और रात में जब बिक्री बढ़ी हुई होती है, काउंटर पर ग्राहकों की भारी भीड़ होती है उस वक्त इन मशीनों से शराब की बोतल या बीयर के केन स्कैन कर ग्राहकों को उपलब्ध करवाना सम्भव नहीं हो पाता।

Read More  नागपुर और मुंबई के बीच मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा हेतु एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया

अक्सर इस मुद्दे को लेकर विवाद की नौबत बनती है। शराब व बीयर के फुटकर विक्रेताओं के प्रतिनिधि देवेश जायसवाल का कहना है कि दुकानों पर ग्राहकों की सुविधा के नाम पर यह पीओएस मशीनें लगा तो दी गईं, मगर इनसे न विभाग का भला हो पा रहा और न ग्राहक का, विक्रेताओं और उनके स्टाफ की दिक्कत बढ़ गई सो अलग।

 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

 मुंबई : ऐतिहासिक किलों की शान और सुरक्षा के लिए महाविकास अघाड़ी सरकार ने एक अहम कदम; खास कमेटी बनाने का फैसला मुंबई : ऐतिहासिक किलों की शान और सुरक्षा के लिए महाविकास अघाड़ी सरकार ने एक अहम कदम; खास कमेटी बनाने का फैसला
मुंबई : चार फ्लैट्स के घोटाले में माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग
मुंबई: पांच पुलिसकर्मियों को जमानत से इनकार; 'फिरौती' के तौर पर 25 लाख रुपये मांगने और पीड़ितों के परिवार से 5 लाख रुपये मिलने के बाद उन्हें छोड़ने का आरोप 
मुंबई: लैंबॉर्गिनी कार को 251 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सी लिंक पर दौड़ाते हुए वीडियो वायरल; लग्जरी कार जब्त 
मुंबई: कस्टम ने 2.5 किलो सोना और 8.4 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की
मुंबई: महिला यात्री ने गवां दी जान; कई यात्री जख्मी; बंद हो सकती है बाइक टैक्सी