एनसीबी ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 13 करोड़ रुपये की ब्लैक कोकीन के साथ बोलीवियाई महिला को किया गिरफ्तार

NCB arrests Bolivian woman with black cocaine worth Rs 13 cr at Mumbai International Airport

एनसीबी ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 13 करोड़ रुपये की ब्लैक कोकीन के साथ बोलीवियाई महिला को किया गिरफ्तार

एनसीबी ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक बोलीवियाई महिला को 13 करोड़ रुपये मूल्य की 3.2 किलोग्राम ‘ब्लैक कोकीन’ के साथ गिरफ्तार किया.

मुंबई : एनसीबी ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक बोलीवियाई महिला को 13 करोड़ रुपये मूल्य की 3.2 किलोग्राम ‘ब्लैक कोकीन’ के साथ गिरफ्तार किया.

एनसीबी के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बोलीविया की महिला को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से ब्राजील से लाया गया प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया गया.

Read More मुंबई: प्रतिबंध के बावजूद कबूतरों को दाना डालने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा रुख; न्यायालय की अवमानना की कार्रवाई की जाएगी

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद एनसीबी ने नाइजीरिया के एक नागरिक को गोवा से गिरफ्तार किया जिस पर विभिन्न राज्यों में मादक पदार्थ की आपूर्ति करने का आरोप है.

Read More मुंबई : अर्थशास्त्र, अकाउंटेसी, टेक्नोलॉजी, टेक्नोलॉजी और डेटा साइंस तथा लॉ जैसे विषयों में यूजी, पीजी और डॉक्टरेट; सैटेलाइट कैंपस बनाने का प्रस्ताव 

कोकीन में अन्य पदार्थ मिलाकर उसे काला (ब्लैक) कोकीन बनाया जाता है ताकि धातु मोल्ड के रूप में या किसी और स्वरूप में उसकी तस्करी की जा सके और मादक पदार्थ रोधी एजेंसियों की नजर से बचाया जा सके. 

Read More मुंबई : ‘आपली चिकित्सा योजना’ एक बार फिर शुरू होने जा रही है; बेहद कम दरों पर ब्लड टेस्ट, रिपोर्ट व्हाट्सऐप पर मिलेगी

अधिकारी ने कहा, “इस संबंध में तीन दिन तक अभियान चलाया गया. बोलीविया की महिला ब्राजील से गोवा की यात्रा कर रही थी और इस दौरान वह अदिस अबाबा, इथोपिया और मुंबई में रुकी थी.”

Read More मुंबई : टिकट प्रणाली की सुविधा में सुधार लाने का लक्ष्य; व्हाट्सएप जैसे चैट-आधारित ऐप के माध्यम से टिकट प्रणाली 

उन्होंने कहा कि महिला मुंबई से गोवा के विमान पर सवार होने वाली थी जब उसे गिरफ्तार कर लिया गया और तलाशी के दौरान मादक पदार्थ बरामद किया गया.

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News