
प्रकाश आंबेडकर ने कहा, टेरर फंडिंग के सबूत दिखाएं....वरना लोग मुस्लिम विरोधी एजेंडा समझेंगे
prakash ambedkar said show proof of terror funding otherwise people will understand anti muslim agenda
प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि एनआईए और एटीएस की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ जो कार्रवाई हुई है, उससे हासिल हुए दस्तावेजों को जनता के सामने लाए, ताकि यह भरोसा पैदा हो सके कि टेरर फंडिंग के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर मुसलमानों को टारगेट नहीं किया गया है।
मुंबई : प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि एनआईए और एटीएस की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ जो कार्रवाई हुई है, उससे हासिल हुए दस्तावेजों को जनता के सामने लाए, ताकि यह भरोसा पैदा हो सके कि टेरर फंडिंग के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर मुसलमानों को टारगेट नहीं किया गया है।
प्रकाश आंबेडकर का कहना है कि एक जांच एजेंसियों के पास रेड मारने का अधिकार वे स्वीकार करते हैं। लेकिन इसकी वजह बतानी जरूरी है। उन्होने कहा है कि जांज एजेंसियां यह बताए कि उन्होंने ये छापेमारियां क्यों कीं? संबंधित संगठन के खिलाफ क्या सबूत थे? जो दस्तावेज अब तक बरामद किए गए हैं वे कौन से हैं?
देशविरोधी कार्रवाई होने के क्या सबूत मिले? प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर इस बात का सबूत नहीं पेश किया गया तो जनता यही समझेगी कि बीजेपी की सरकार मुस्लिम विरोधी एजेंडा चला रही है। और अगर इसी एजेंडे को ध्यान में रख कर इन केंद्रीय जांच एजेंसियों ने यह कार्रवाई की है तो बहुजन वंचित आघाड़ी इस कार्रवाई का विरोध करती है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List