मनपा आयुक्त ने मालाड मढ़ मार्वे में 49 अनधिकृत स्टूडियो की जांच का दिया आदेश...

Municipal commissioner ordered an inquiry into 49 unauthorized studios in Madh Marve.

मनपा आयुक्त ने मालाड मढ़ मार्वे में 49 अनधिकृत स्टूडियो की जांच का दिया आदेश...

मनपा आयुक्त इक़बाल सिंह चहल ने मालाड मार्वे  में बने अवैध स्टूडियो  की जांच का आदेश दिया है। मनपा आयुक्त ने उपायुक्त  उपायुक्त हर्षद काले एक माह के भीतर आरोपों की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है ।

मुंबई : मनपा आयुक्त इक़बाल सिंह चहल ने मालाड मार्वे  में बने अवैध स्टूडियो  की जांच का आदेश दिया है। मनपा आयुक्त ने उपायुक्त  उपायुक्त हर्षद काले एक माह के भीतर आरोपों की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है । मनपा प्रशासन उसके बाद  अवैध स्टूडियो के खिलाफ एक्शन लेगी।

बता दे कि मालाड के मढ़, मार्वे, ईरंगल और भाटी में 49 अवैध स्टूडियो के निर्माण का आरोप भाजपा नेता किरीट सोमैया ने लगाया था।मनपा  द्वारा जांच का आदेश देने के बाद किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि जांच का आदेश होने बाद यह सिद्ध हो गया कि  इस घोटाले में उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री रहे.

Read More बांद्रा पुलिस ने नाबालिग साली से बलात्कार के आरोप में 40 वर्षीय व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

असलम शेख और आदित्य ठाकरे का समर्थन था। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने अपने  जांच  आदेश में कहा गया है कि मालाड , मार्वे और आसपास के इलाकों में 49 अवैध स्टूडियो के निर्माण और सीआरजेड सहित एमडीजेड के उल्लंघन की शिकायत की गई थी। जिन्हें वर्ष 2021-22 में नोटिस भी जारी किया।

Read More ठाणे : सांसद और विधायक स्टिकर लगी गाड़ियों की संख्या में भारी वृद्धि

आरोप लगाया गया है कि बिना परमिशन, नकली दस्तावेज , झूठे परमिशन के आधार पर हजारों वर्ग मीटर की जगह पर अवैध तरीके से स्टूडियो का निर्माण किया गया है।  इसमें मनपा एवं  महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी  के अधिकारियों की मिलीभगत है।

Read More मुंबई : जुहू के व्यवसायी को साइबर जालसाज़ ने की 50,000 रुपये की ठगी 

मनपा आयुक्त ने अवैध  निर्माण की शिकायत को देखते हुए उपायुक्त हर्षद काले को जांच का आदेश दिया है। काले को  4 सप्ताह के भीतर पूरी मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया गया है । साथ ही  दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी सिफारिश करने की भी बात कही गई है। मनपा आयुक्त  ने  सात मुद्दों पर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है। जिसमे मनपा  के कई अधिकारियों के भी फंसने की आशंका जताई जा रही है।

Read More मुंबई : ‘आपली चिकित्सा योजना’ एक बार फिर शुरू होने जा रही है; बेहद कम दरों पर ब्लड टेस्ट, रिपोर्ट व्हाट्सऐप पर मिलेगी

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News