
माहिम में 6 वर्ष नाबालिक बच्ची का अपरण ,16 घण्टे बाद मिली बच्ची.
माहिम पश्चिम रेलवे स्टेशन के पास से रात 4 बजे जब माँ को पता चलह की बेटी नही है ढूंढे के बाद माहिम पुलिस स्टेशन से समपर्क किया गया , पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करके ढूंढने शुरू किया, डीसीपी विक्रम देशमने ने टीम बनाई और बच्ची की तलाश शुरू करदी गयी, लोगो मे काफी अफरा तफरी का माहौल था क्यों कि या तीसरी घटना है इस साल में ताजुब की या बात है अपराध मासूम नाबालिक बच्चियों के साथ हो रहा है, दर या बात का भी था अपराधी बच्ची का कत्ल न करदे इससे पहले वाले मामले में नाबालिक लड़की का अपरहण करके कत्ल करदिया गया था ,16 घण्टे बाद पुलिस को मालूम पड़ा की बच्ची कैडडेल रोड दरगाह के पास देखी गयी , बच्ची को पुलिस स्टेशन लेखर जाने के बाद मेडिकल केलिए हॉस्पिटल भेजड़िया गया है , पुलिस का कहना है जांच चालू है अग्गे की रिपोर्ट अनेकेबाद पता चले ग की बच्ची के साथ रेप हुआ है या नही , बच्ची से पूछताछ कर रही है माहिम पुलिस.
इससे सफलता भी कहेंगे मुंबई पुलिस की सतर्क होकर बच्ची को बचाया गया.
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List