ठाणे जिले के डोम्बिवली एमआईडीसी में स्थित एक रसायन संयंत्र में शनिवार सुबह भयंकर आग लग गई
By: Rokthok Lekhani
On

ठाणे। ठाणे जिले के डोम्बिवली एमआईडीसी में स्थित एक रसायन संयंत्र में शनिवार सुबह भयंकर आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आठ दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं।
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) प्रमुख संतोष कदम ने बताया, ‘‘डोम्बिवली एमआईडीसी में मंपदा थाना के पीछे स्थित रसायन संयंत्र में सुबह 6.55 बजे आग लगनी शुरू हुई।’’
मंपदा थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आग पर काबू पाने के लिए आठ दमकल गाड़ियों को भेजा गया है। हालांकि, 10 बजे तक आग लगी हुई थी और दमकल कर्मचारी इस पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।’’ दमकल सूत्रों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। आग से निकल रहा काला धुआं संयंत्र के आसपास इलाके में छा गया है।