माहिम में चुनाव आयोग ने जब्त की तीन करोड़ कीमत की विदेशी मुद्राएं
By: Rokthok Lekhani
On

चुनाव आयोग के एक दल ने मुंबई के माहिम इलाके में दो लोगों के पास से विभिन्न देशों की मुद्राएं (करेंसी) जब्त की हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक जब्त की गई मुद्राओं की कीमत तीन करोड़ रुपये है। आयोग आगे की कार्रवाई कर रहा है