Referral
Mumbai 

वाशी स्थित फर्स्ट रेफरल अस्पताल ने रक्त की गंभीर कमी पर चिंता जताई 

वाशी स्थित फर्स्ट रेफरल अस्पताल ने रक्त की गंभीर कमी पर चिंता जताई  नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के वाशी स्थित फर्स्ट रेफरल अस्पताल ने रक्त की गंभीर कमी पर चिंता जताई है। अधिकारियों ने बताया कि यह कमी केवल दुर्लभ रक्त समूहों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सभी प्रमुख रक्त समूहों में फैली हुई है। त्योहारों के कारण नवी मुंबई में रक्त संकट mशहर के सबसे बड़े नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी का असर मरीजों पर पड़ना शुरू हो गया है और उनके परिवारों से इलाज या सर्जरी शुरू करने से पहले रक्तदाताओं का इंतजाम करने को कहा जा रहा है।
Read More...

Advertisement