मुंबई के उपनगरीय गोवंडी में लाखों रुपये की ‘कोरेक्स सिरप’ की बोतलें जब्त, दो लोग गिरफ्तार
By: Rokthok Lekhani
On

Rokthok Lekhani
मुंबई : मुंबई के उपनगरीय गोवंडी में चार लाख रुपये मूल्य की ‘कोरेक्स सिरप’ की बोतलें तथा कुछ दवाइयां बरामद कर दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शिवाजी नगर पुलिस ने असगर कुरैशी उर्फ बिल्ला (24) और इश्तियाक कबीर खान (40) को रफीक नगर से तड़के गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को आरोपियों के पास से कुछ गोलियां और ‘कोरेक्स सिरप’ की 380 बोतलें बरामद हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।