मुंबई : सोने के अंडों के चक्कर में ऐसा फिरा दिमाग, ₹2.5 करोड़ से साथ इज्जत भी लगा दी दांव, फिर...
Mumbai: A man became so obsessed with the golden eggs that he risked ₹2.5 crore and his reputation, then...
सोने के अंडों के चक्कर में इस शख्स का ऐसा दिमाग फिर गया कि उसने सवा दो करोड़ रुपए के साथ अपनी इज्जत भी दांव में लगा दी. नतीजा यह हुआ कि रुपए सरकारी खजाने में चले गए, इज्जत अपनों के ही बीच नीलाम हो गई और खुद सलाखों के पीछे पहुंच गए. दरअसल, यह पूरा मामला मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है, जहां कस्टम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब सवा दो करोड़ रुपये कीमत के सोने की तस्करी का पर्दाफाश किया है.
मुंबई : सोने के अंडों के चक्कर में इस शख्स का ऐसा दिमाग फिर गया कि उसने सवा दो करोड़ रुपए के साथ अपनी इज्जत भी दांव में लगा दी. नतीजा यह हुआ कि रुपए सरकारी खजाने में चले गए, इज्जत अपनों के ही बीच नीलाम हो गई और खुद सलाखों के पीछे पहुंच गए. दरअसल, यह पूरा मामला मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है, जहां कस्टम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब सवा दो करोड़ रुपये कीमत के सोने की तस्करी का पर्दाफाश किया है. यह कार्रवाई 17 और 18 जनवरी 2026 की रात की शिफ्ट के दौरान की गई, जब कस्टम अधिकारियों ने प्रोफाइलिंग के आधार पर एक बांग्लादेशी पैसेंजर को पकड़ा.
कस्टम्स के मुताबिक आरोपी पैसेंजर दुबई से इंडिगो की फ्लाइट 6E1452 से 17 जनवरी को मुंबई पहुंचा था. उसे 18 जनवरी को इंडिगो की ही फ्लाइट संख्या 6E1115 से ढाका जाना था. मुंबई एयरपोर्ट पर ट्रांजिट के दौरान उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उस पर नजर रखना शुरू कर दिया. जांच के दौरान पाया गया कि वह पैसेंजर एयरपोर्ट पर मौजूद एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के एक कर्मचारी को कुछ पैकेट सौंपने की कोशिश कर रहा था. कस्टम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया. तलाशी लेने पर चार अंडों के आकार के पैकेट बरामद किए गए,
जांच में पता चला कि अंडों के आकार के इन पैकेट्स में 24 कैरेट सोने की डस्ट (भरी हुई थी, जिसका वजन करीब 1590 ग्राम था. कस्टम विभाग के अनुसार बरामद सोने की इंटरनेशनल मार्किट में कीमत करीब 2 करोड़ 15 लाख 7 हजार 455 रुपये आंकी गई है. सोना मोम (वैक्स) के अंदर छिपाकर लाया गया था, ताकि सुरक्षा जांच से बचा जा सके. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सोने की तस्करी को अंजाम देने के लिए एयरपोर्ट के अंदर काम करने वाले कर्मचारी की मदद ली जा रही थी.
कस्टम ने बांग्लादेशी नागरिक और AIASL के कर्मचारी, दोनों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है और इससे पहले भी ऐसी गतिविधियां की गई हैं या नहीं.


