मुंबई : फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर का निधन

Mumbai: Renowned film actor Pankaj Dheer passes away

मुंबई : फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर का निधन

हिंदी और पंजाबी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर का मुंबई में निधन हो गया. वो 68 साल के थे. 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' में कर्ण की दमदार भूमिका से उन्हें लोकप्रियता मिली थी. फिल्म और टीवी कलाकारों की संस्था सिनटा के अध्यक्ष अमित बहल ने बीबीसी हिन्दी से फोन पर उनकी मौत की पुष्टि की.

मुंबई : हिंदी और पंजाबी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर का मुंबई में निधन हो गया. वो 68 साल के थे. 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' में कर्ण की दमदार भूमिका से उन्हें लोकप्रियता मिली थी. फिल्म और टीवी कलाकारों की संस्था सिनटा के अध्यक्ष अमित बहल ने बीबीसी हिन्दी से फोन पर उनकी मौत की पुष्टि की.

 

Read More भयंदर : 67 वर्षीय महिला से व्यक्ति ने 72,000 रुपये के सोने के गहने लूट लिए

कुछ महीनों से बीमार चल रहे
पंकज धीर पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे, मगर मौत की वजह पर फिलहाल किसी ने बात नहीं की है. पंकज धीर का अंतिम संस्कार बुधवार को मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान गृह में शाम 4.30 बजे किया जाएगा. पंकज धीर बॉलीवुड का वो नाम था. जिन्होंने फिल्मों में हर तरीके के किरदार निभाए. जिनको दर्शकों ने काफी पसंद किया था. पंकज बॉलीवुड फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. वह हांटेड शो 'द जी हॉरर शो' भी नजर आए थे. उन्होंने शो में नेगेटिव किरदार निभाया था.

Read More ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने हथियारबंद डकैती में शामिल एक गिरोह को गिरफ्तार किया

बेटा भी है बॉलीवुड एक्टर
पंकज धीर वैसे तो बॉलीवुड के सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं. उसमें सबसे पहले नाम सलमान खान का आता है. बता दें, साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे में पंकज धीर सलमान खान, दिया मिर्जा जैसे एक्टर्स के साथ नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में उन्होंने दिया मिर्जा के पिता का किरदार निभाया था. इसके अलावा पंकज धीर का बेटा निकेतन धीर भी बॉलीवुड एक्टर हैं, वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आ चुके हैं. पंकज धीर को टेलीविजन इंडस्ट्री से बहुत ही लगाव था. इसलिए वह अक्सर टेलिविजन शोज में नजर आते थे. वह साल 2024 का शो 'ध्रुव तारा' में गिर्राज के किरदार में नजर आए.

Read More सोमैया कॉलेज एडमिशन रैकेट के सिलसिले में जूनियर क्लर्क गिरफ्तार 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News