दिल्ली: चांदनी चौक से सटे बाजार, जहां दिवाली से पहले खरीदारी करने पहुंचते लोग 

Delhi: Markets near Chandni Chowk, where people flock to shop before Diwali

दिल्ली: चांदनी चौक से सटे बाजार, जहां दिवाली से पहले खरीदारी करने पहुंचते लोग 

पुरानी दिल्ली चांदनी चौक से सटे हुए कई बाजार हैं जहां पर दिल्ली एनसीआर के लोग दिवाली से पहले खरीदारी करने पहुंचते हैं. इन बाजारों के अलग-अलग प्रतिनिधियों ने इस वक्त बाजार को कई अलग तरीकों से सजाया है. खास तौर पर अगर हम बात करें किनारी बाजार की, तो यहां दुकानों के बाहर फैंसी-फैंसी चीजें लगाई गई है. वहीं पूरे बाजार पर लाइट की एक झालर लगाई गई है, जिसे बाजार काफी खूबसूरत दिख रहा है. वहीं यदि अगर चांदनी चौक से सटी हुई नई सड़क की बात करें तो यह बाजार में आपको छोटे-छोटे छातों से सजी नजर आएगी.

दिल्ली: पुरानी दिल्ली चांदनी चौक से सटे हुए कई बाजार हैं जहां पर दिल्ली एनसीआर के लोग दिवाली से पहले खरीदारी करने पहुंचते हैं. इन बाजारों के अलग-अलग प्रतिनिधियों ने इस वक्त बाजार को कई अलग तरीकों से सजाया है. खास तौर पर अगर हम बात करें किनारी बाजार की, तो यहां दुकानों के बाहर फैंसी-फैंसी चीजें लगाई गई है. वहीं पूरे बाजार पर लाइट की एक झालर लगाई गई है, जिसे बाजार काफी खूबसूरत दिख रहा है. वहीं यदि अगर चांदनी चौक से सटी हुई नई सड़क की बात करें तो यह बाजार में आपको छोटे-छोटे छातों से सजी नजर आएगी.

 

Read More दिल्ली : बड़े जुआ रैकेट का भंडाफोड़; आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद जोगिंदर सिंह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार 

ऐसे में अगर चांदनी चौक के मुख्य चौराहे और चांदनी चौक के बीचों बीच वाले बाजार की बात की जाए, तो इस बाजार को दो-तीन भागों में बांट लिया गया है. एक भाग में चमकीले कागज लगाए गए हैं जो कि शाम और रात के समय में लाइटों की वजह से काफी चमकते हैं. वहीं बाजार के एक और भाग में सिर्फ लाइटों की झालर लगाई गई है जो रात के समय जलाई जाती है और दृश्य देखते ही बनता है. ऐसे में फतेहपुरी मस्जिद की तरफ आते वक्त इस बाजार में जहां चमकीले प्लास्टिक के कई डेकोरेशन वाली चीज़ें लगी गई हैं. वहीं लाइटों के साथ-साथ इस बाजार में हर दुकान के बाहर दीपावली के कई बड़े पोस्टर भी लगाकर बाजार को सजाया गया है.

Read More नई दिल्‍ली : दीपावली से खिला कारोबार, बाजारों में उमड़ी रौनक... कारोबार 5 लाख करोड़ के पार पहुंचने की उम्मीद

लोगों ने कहा यह सब
इस बाजार में जब हमने लोगों से बात की तो खास तौर पर महिलाओं का कहना था कि वह इस बाजार में धनतेरस और दीपावली की शॉपिंग के लिए पहुंच रही हैं. सोनम और रिति नाम की दो लड़कियों का कहना था कि वे चांदनी चौक से सटे हुए बाजारों में इसलिए आ रही हैं, क्योंकि यहां पर जितनी वैरायटी मिलती है वह शायद ही कहीं और पर मिल पाए और यहां पर रेट भी काफी सही होते हैं.

Read More नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पुराने वाहनों के मालिकों को दंडात्मक कार्रवाई से दिया राहत

ऐसे में जब हमने दुकानदारों से पूछा कि किस तरह का माहौल है और कैसी कमाई कर पा रहे हैं? तो विकास और ऋषि नाम के दुकानदारों का साफ कहना था कि इस वक्त बाजार में काफी अच्छा माहौल है और लोग खरीदारी भी कर रहे हैं और उनकी अच्छी कमाई भी हो रही है. वहीं कुछ दुकानदारों का यह भी कहना था कि लोग बाजारों में सिर्फ चीज़ देखने के लिए आ रहे हैं और कमाई अभी इतनी अच्छी खासी नहीं हो रही है लेकिन उन्हें यकीन है कि आने वाले कुछ दिनों में लोग खरीदारी अच्छी खासी करना शुरू कर देंगे.

Read More मुंबई: अवैध सट्टेबाजी ऐप केस में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को समन; 16 सितंबर को ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होने का आदेश

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : फर्जी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर वैज्ञानिक मामले में 689 पन्नों की चार्जशीट दाखिल  मुंबई : फर्जी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर वैज्ञानिक मामले में 689 पन्नों की चार्जशीट दाखिल 
मुंबई : स्टाफ और इंफ्रास्ट्रक्चर होने के बावजूद अस्पताल मरीज़ों को दूसरी जगह भेज रहे हैं
विरार : बिल्डर समय चौहान की हत्या के मामले में गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर को क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में 
मुंबई : पूर्व शिवसेना पार्षद तेजस्वी घोसालकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल
ठाणे : एक्साइज विभाग  ने 1.82 करोड़ की अवैध रूप से लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप ज़ब्त की
मुंबई : आदित्य ठाकरे ने महायुति सरकार पर बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों से पहले वोटरों को खुश करने के लिए गुमराह करने वाली घोषणाएं करने का आरोप लगाया