प्रयागराज से मुंबई का न्यूनतम किराया घटकर 3,444 रुपये हो गया 

Minimum fare from Prayagraj to Mumbai drops to Rs 3,444

प्रयागराज से मुंबई का न्यूनतम किराया घटकर 3,444 रुपये हो गया 

प्रयागराज से बंगलूरू के लिए पहले नियमित उड़ान थी, जो अब सप्ताह में चार दिन ही संचालित हो रही है। महाकुंभ के पूर्व प्रयागराज-बंगलूरू उड़ान का न्यूनतम किराया 6000 रुपये के आसपास था। सप्ताह में चार दिन उड़ान होने से न्यूनतम किराया 6103 हो गया है। 

मुंबई : प्रयागराज से मुंबई के लिए तीन सीधी उड़ान शुरू होने का असर अब किराये पर भी दिखने लगा है। कुछ दिनों तक प्रयागराज से मुंबई का न्यूनतम किराया वेबसाइटों पर जहां 5,200 दर्शाया जा रहा था, जो अब घटकर 3,444 रुपये हो गया है। प्रयागराज से मुंबई के लिए तीन सीधी उड़ान शुरू होने का असर अब किराये पर भी दिखने लगा है। कुछ दिनों तक प्रयागराज से मुंबई का न्यूनतम किराया वेबसाइटों पर जहां 5,200 दर्शाया जा रहा था, जो अब घटकर 3,444 रुपये हो गया है। 

अगले माह की तमाम तिथियों में यहीं किराया दर्शाया भी जा रहा है। यही स्थिति दिल्ली जाने वाले विमानों की भी हो गई है। दिल्ली का भी अब कुछ तिथियों में न्यूनतम किराया 3,387 रुपये दर्शाया जा रहा है। कुछ दिन पहले न्यूनतम किराया 4,400 रुपये के आसपास था। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, बंगलूरू समेत अन्य शहरों के लिए काफी संख्या में विमानों का संचालन हुआ था। 

Read More हैदराबाद : ईडी ने सृष्टि फर्टिलिटी सेंटर मामले में दिया दखल 

उस दौरान मुंबई आदि शहरों का किराया 50 हजार रुपये से ज्यादा का भी हो गया था। महाकुंभ संपन्न होने के बाद कई विमानन कंपनियों ने सेवाएं बंद कर दी हैं। वर्तमान प्रयागराज की मुंबई, दिल्ली, रायपुर, बंगलूरू, बिलासपुर, भुवनेश्वर और हैदराबाद से ही सीधी हवाई कनेक्टिविटी है।

प्रयागराज से बंगलूरू के लिए पहले नियमित उड़ान थी, जो अब सप्ताह में चार दिन ही संचालित हो रही है। महाकुंभ के पूर्व प्रयागराज-बंगलूरू उड़ान का न्यूनतम किराया 6000 रुपये के आसपास था। सप्ताह में चार दिन उड़ान होने से न्यूनतम किराया 6103 हो गया है। 

विमानों का किराया मुख्य रूप से एयरलाइन निर्धारित करती है। हवाई किराये को सरकार की ओर से विनियमित नहीं किया जाता है। यह पूरी तरह से एयरलाइन कंपनियों पर निर्भर करता है, जो कई कारकों के आधार पर किराया तय करती हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया पैसेंजर सर्विस फीस लेता है जबकि एयरपोर्ट ऑपरेटर एयरपोर्ट डेवलपमेंट फीस और यूजर डेवलपमेंट फीस लेते हैं।

Read More मुंबई : भाजपा नेता वसीम खान ने सपा के पूर्व सांसद एस. टी. हसन के उस बयान की निंदा की