मुंबईः  कुछ बड़े फिल्मी सितारे खामोश; पुलिस बनी ट्रोलर: इंस्टाग्राम स्टोरी में किया कटाक्ष

Mumbai: Some big film stars silent; Police became troller: made sarcastic remark in Instagram story

मुंबईः  कुछ बड़े फिल्मी सितारे खामोश; पुलिस बनी ट्रोलर: इंस्टाग्राम स्टोरी में किया कटाक्ष

जब देश की सीमाओं पर गोलियों की गूंज सुनाई दे रही थी और सोशल मीडिया पर ‘#OperationSindoor’ ट्रेंड कर रहा था, तब भारत के कुछ बड़े फिल्मी सितारे खामोश दिखाई दिए. जहां कई इंडियन सेलेब्रिटीज ने भारतीय सेना की कार्रवाई का खुलकर समर्थन किया, वहीं कुछ ऐसे भी नाम रहे जो इस मुद्दे पर कुछ कहने से कतराते दिखे.

मुंबईः जब देश की सीमाओं पर गोलियों की गूंज सुनाई दे रही थी और सोशल मीडिया पर ‘#OperationSindoor’ ट्रेंड कर रहा था, तब भारत के कुछ बड़े फिल्मी सितारे खामोश दिखाई दिए. जहां कई इंडियन सेलेब्रिटीज ने भारतीय सेना की कार्रवाई का खुलकर समर्थन किया, वहीं कुछ ऐसे भी नाम रहे जो इस मुद्दे पर कुछ कहने से कतराते दिखे.

 

Read More मुंबई : नाव की यात्रा करने वालों के लिए लाइफ जैकेट अनिवार्य

इन "चुप्प रहने वालों" में शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा जैसे बॉलीवुड के दिग्गज शामिल हैं. उनकी इस तटस्थता पर अब सवाल उठने लगे हैं—और इस बार सवाल सिर्फ जनता ने नहीं, महाराष्ट्र पुलिस ने भी उठाया.

Read More Mahim Dargah मखदूम शाह बाबा दरगाह पर उर्स 2024 के उद्घाटन पर मुंबई पुलिस की सलामी & संदल

पुलिस बनी ट्रोलर: इंस्टाग्राम स्टोरी में किया कटाक्ष
मामला तब और दिलचस्प हो गया जब महाराष्ट्र पुलिस ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से इन सितारों की चुप्पी पर तंज कस दिया. पुलिस ने एक मीम री-शेयर किया, जिसमें AI-जेनरेटेड चेहरों के साथ कुछ बॉलीवुड सितारे नजर आ रहे थे—पोस्ट के साथ टेक्स्ट था:
"डियर सेलेब्रिटीज, अब सब सेफ है. अब आप दोबारा इंस्टाग्राम की ओर रेंग सकते हैं. अब इंटरनेशनल फैनबेस को नाराज करने का कोई खतरा नहीं!"
यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई—क्या स्टार्स का चुप रहना भी एक स्टैंड होता है?

Read More बांद्रा इलाके में हुए हिट-एंड-रन: आरोपी बिहार से गिरफ्तार 

सोशल मीडिया पर बंटे लोग, आया मिला-जुला रिएक्शन
एक ओर जहां कई लोगों ने बॉलीवुड की चुप्पी को ‘स्वार्थी चुप्पी’ करार दिया, वहीं कुछ ने कलाकारों के 'न बोलने' के अधिकार का समर्थन भी किया. विक्रम नाम के एक यूज़र ने लिखा, “क्या हम अब भी एक लोकतांत्रिक समाज में हैं या नहीं? किसी मुद्दे पर चुप रहना भी तो एक व्यक्तिगत अधिकार है.” 
आमिर खान, जो सोशल मीडिया पर नहीं हैं, ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट कर सेना के साथ एकजुटता जताई.
सलमान खान ने युद्धविराम की अपील करते हुए ट्वीट किया, लेकिन बाद में वह ट्वीट डिलीट कर दिया, जिससे वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.

Read More कचरा टैक्स लगाने के मनपा निर्णय पर उठने लगा सवाल... भाजपा ने मुंबईकरों पर नया टैक्स लगाने का किया विरोध 

क्या स्टारडम का मतलब है मौन रहना?
यह कोई पहली बार नहीं जब ऐसे संवेदनशील मौके पर बॉलीवुड बंटा नजर आया हो. कुछ सितारे अपने अंतरराष्ट्रीय फैनबेस और ब्रांड वैल्यू को देखकर बोलने से बचते हैं, तो कुछ डरते हैं कि कहीं उनकी राय उन्हें विवादों में न घसीट ले, लेकिन जब जनता 'रिअल हीरो' ढूंढती है, तब पर्दे के पीछे की चुप्पी ज़्यादा गूंजती है.