पवई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Fire breaks out in a multi-storey building in Powai, no casualties
By: Online Desk
On
.jpg)
पवई इलाके में 23 मंजिला इमारत में आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे ‘साईं सफायर' इमारत में आग लग गई और यह तेजी से फैल गई। आग से कई मंजिलों तक धुए का गुबार फैल लगा।
मुंबई : पवई इलाके में 23 मंजिला इमारत में आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे ‘साईं सफायर' इमारत में आग लग गई और यह तेजी से फैल गई। आग से कई मंजिलों तक धुए का गुबार फैल लगा।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने सीढ़ियों की सहायता से 50 से अधिक निवासियों को बाहर निकाला।