मुंबई क्राइम ब्रांच डंकी रूट से भेजे गए 80 भारतीयों को करेगी लोकेट 

Mumbai Crime Branch will locate 80 Indians sent through Donkey Route

मुंबई क्राइम ब्रांच डंकी रूट से भेजे गए 80 भारतीयों को करेगी लोकेट 

मुंबई क्राइम ब्रांच अमेरिका जाने का सपना दिखाकर मोटी रकम लेकर डंकी रूट से भेजे गए करीबन 80 भारतीयों को लोकेट करेगी. मुंबई पुलिस इस बात की जानकारी लीगल चैनल के माध्यम से केंद्रीय एजेंसी और फिर उनके माध्यम से अमेरिकन अथॉरिटी से सांझा करेगी. इंटेलिजेंस ब्यूरो  से मिली जानकारी के आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने करवाई करते थे 8 एजेंट्स को गिरफ्तार किया था जिन्होंने 3 साल में करीबन 80 युवाओं को कनाडा, तुर्की, पोलैंड और संयुक्त अरब अमीरात में फर्जी वीजा का इस्तेमाल कर भेजा.

मुंबई:  मुंबई क्राइम ब्रांच अमेरिका जाने का सपना दिखाकर मोटी रकम लेकर डंकी रूट से भेजे गए करीबन 80 भारतीयों को लोकेट करेगी. मुंबई पुलिस इस बात की जानकारी लीगल चैनल के माध्यम से केंद्रीय एजेंसी और फिर उनके माध्यम से अमेरिकन अथॉरिटी से सांझा करेगी. इंटेलिजेंस ब्यूरो  से मिली जानकारी के आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने करवाई करते थे 8 एजेंट्स को गिरफ्तार किया था जिन्होंने 3 साल में करीबन 80 युवाओं को कनाडा, तुर्की, पोलैंड और संयुक्त अरब अमीरात में फर्जी वीजा का इस्तेमाल कर भेजा. सूत्रों ने बताया कि एजेंसियों को शक है कि आरोपियों ने उस देशों से (कनाडा, तुर्की, पोलैंड, संयुक्त अरब अमीरात) भारतीय युवाओं को डंकी रूट का इस्तेमाल कर अमेरिका भेजा है.

अमेरिका भेजने के लिए 30-60 लाख रुपये लेते थे
क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि ये युवा ज्यादातर गुजरात, पंजाब और हरियाणा राज्य से हैं. आरोपी भारतीयों को अमेरिका का सपना दिखाकर उनसे 30-60 लाख रुपये लेते थे. एक अधिकारी ने बताया कि कई ऐसे लोग होते हैं, जिन पर कोई न कोई केस या लीगल मामला होता है, जिसकी वजह से उन्हें वीसा नही मिलता. जांच में पता चला कि कनाडा भेजने के लिए ये एजेंट 50 लाख के करीब लेते थे. कनाडा का फर्जी वीजा बनाकर देते थे. 

Read More बीएमसी सफाईकर्मी को साले की चाकू घोंपकर हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा

कनाडा से अमेरिका जाने के लिए करीब 12-13 लगते हैं
इसके बाद एक बार युवा कनाडा पहुंच गया तो फिर वहां से आगे उसे डंकी रूट का इस्तेमाल कर अमेरिका भेजा जाता है और कनाडा से अमेरिका डंकी रूट से जाने के लिए करीब 12-13 दिन लगते हैं. तुर्की भेजने के लिए एजेंट करीब 35 लाख रुपये लेते हैं.वहां से आगे अमेरिका उसे डंकी रूट से भेजा जाता है, जिसमें लगभग 10 दिनों तक का समय लगता है.

Read More भयंदर : 67 वर्षीय महिला से व्यक्ति ने 72,000 रुपये के सोने के गहने लूट लिए

संयुक्त अरब अमीरात के वीज़ा के लिये लेते 25 लाख
पोलैंड भेजने के लिए दलाल करीबन 40 लाख रुपये लेते हैं. वहां से आगे अमेरिका डंकी रूट से जाने में 20-25 दिनों का समय लगता है. वहीं संयुक्त अरब अमीरात के वीज़ा के लिये एजेंट 25 लाख तक लेते हैं. वहां से भारतीयों को अमेरिका भेजने के लिए यूरोप और फिर मैक्सिको के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि 80 भारतीयों में से 70-75 सीधे कनाडा भेजे गए हैं.

Read More भिवंडी में क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन