मुंबई क्राइम ब्रांच डंकी रूट से भेजे गए 80 भारतीयों को करेगी लोकेट
Mumbai Crime Branch will locate 80 Indians sent through Donkey Route
मुंबई क्राइम ब्रांच अमेरिका जाने का सपना दिखाकर मोटी रकम लेकर डंकी रूट से भेजे गए करीबन 80 भारतीयों को लोकेट करेगी. मुंबई पुलिस इस बात की जानकारी लीगल चैनल के माध्यम से केंद्रीय एजेंसी और फिर उनके माध्यम से अमेरिकन अथॉरिटी से सांझा करेगी. इंटेलिजेंस ब्यूरो से मिली जानकारी के आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने करवाई करते थे 8 एजेंट्स को गिरफ्तार किया था जिन्होंने 3 साल में करीबन 80 युवाओं को कनाडा, तुर्की, पोलैंड और संयुक्त अरब अमीरात में फर्जी वीजा का इस्तेमाल कर भेजा.
मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच अमेरिका जाने का सपना दिखाकर मोटी रकम लेकर डंकी रूट से भेजे गए करीबन 80 भारतीयों को लोकेट करेगी. मुंबई पुलिस इस बात की जानकारी लीगल चैनल के माध्यम से केंद्रीय एजेंसी और फिर उनके माध्यम से अमेरिकन अथॉरिटी से सांझा करेगी. इंटेलिजेंस ब्यूरो से मिली जानकारी के आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने करवाई करते थे 8 एजेंट्स को गिरफ्तार किया था जिन्होंने 3 साल में करीबन 80 युवाओं को कनाडा, तुर्की, पोलैंड और संयुक्त अरब अमीरात में फर्जी वीजा का इस्तेमाल कर भेजा. सूत्रों ने बताया कि एजेंसियों को शक है कि आरोपियों ने उस देशों से (कनाडा, तुर्की, पोलैंड, संयुक्त अरब अमीरात) भारतीय युवाओं को डंकी रूट का इस्तेमाल कर अमेरिका भेजा है.
अमेरिका भेजने के लिए 30-60 लाख रुपये लेते थे
क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि ये युवा ज्यादातर गुजरात, पंजाब और हरियाणा राज्य से हैं. आरोपी भारतीयों को अमेरिका का सपना दिखाकर उनसे 30-60 लाख रुपये लेते थे. एक अधिकारी ने बताया कि कई ऐसे लोग होते हैं, जिन पर कोई न कोई केस या लीगल मामला होता है, जिसकी वजह से उन्हें वीसा नही मिलता. जांच में पता चला कि कनाडा भेजने के लिए ये एजेंट 50 लाख के करीब लेते थे. कनाडा का फर्जी वीजा बनाकर देते थे.
कनाडा से अमेरिका जाने के लिए करीब 12-13 लगते हैं
इसके बाद एक बार युवा कनाडा पहुंच गया तो फिर वहां से आगे उसे डंकी रूट का इस्तेमाल कर अमेरिका भेजा जाता है और कनाडा से अमेरिका डंकी रूट से जाने के लिए करीब 12-13 दिन लगते हैं. तुर्की भेजने के लिए एजेंट करीब 35 लाख रुपये लेते हैं.वहां से आगे अमेरिका उसे डंकी रूट से भेजा जाता है, जिसमें लगभग 10 दिनों तक का समय लगता है.
संयुक्त अरब अमीरात के वीज़ा के लिये लेते 25 लाख
पोलैंड भेजने के लिए दलाल करीबन 40 लाख रुपये लेते हैं. वहां से आगे अमेरिका डंकी रूट से जाने में 20-25 दिनों का समय लगता है. वहीं संयुक्त अरब अमीरात के वीज़ा के लिये एजेंट 25 लाख तक लेते हैं. वहां से भारतीयों को अमेरिका भेजने के लिए यूरोप और फिर मैक्सिको के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि 80 भारतीयों में से 70-75 सीधे कनाडा भेजे गए हैं.
Comment List