स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी; साइंस-मैथ्स में सिर्फ 20 मार्क्स पर हो जाएंगे पास

Know about the big news; only 20 marks will be enough to pass in Science and Maths

स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी; साइंस-मैथ्स में सिर्फ 20 मार्क्स पर हो जाएंगे पास

महाराष्ट्र सरकार ने कुछ दिन पहले स्टूडेंट्स के कंधो का बोझ कम करने के लिए एक फैसला लिया। सरकार ने नए स्कूल सिलेबस फ्रेमवर्क में मैथ्स और साइंस में पास होने के लिए मिनिमम मार्क्स 35 से घटाकर 20 कर दिए। पहली नजर में तो ये फैसला स्टूडेंट्स के हित में लग रहा है, लेकिन इसमें एक पेंच है।

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कुछ दिन पहले स्टूडेंट्स के कंधो का बोझ कम करने के लिए एक फैसला लिया। सरकार ने नए स्कूल सिलेबस फ्रेमवर्क में मैथ्स और साइंस में पास होने के लिए मिनिमम मार्क्स 35 से घटाकर 20 कर दिए। पहली नजर में तो ये फैसला स्टूडेंट्स के हित में लग रहा है, लेकिन इसमें एक पेंच है। जो स्टूडेंट्स 100 में से 20 नंबर वाली पासिंग स्कीम से पास होंगे, उनकी मार्कशीट पर एक स्पेशल नोट लिखा रहेगा। उस नोट में ये साफ मेंशन रहेगा कि ये स्टूडेंट मैथ या साइंस के कोर्स में दाखिला नहीं ले सकता। 
 
सरकार ने इस स्कीम को सपोर्ट करते हुए लॉजिक दिया कि इससे उन स्टूडेट्स को फायदा होगा, जो आर्ट्स या ह्यूमैनिटीज में दिलचस्पी रखते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स को फेल होने पर ड्रॉप आउट नहीं करना पड़ेगा। वे अपने मन के कोर्स में दाखिला ले सकेंगे, जिसमें वे अच्छा कर सकते हों। 
 
नए सिलेबस के साथ लागू होगी नई स्कीम
हालांकि ये स्कीम इस साल से लागू नहीं होगी। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के चेयरपर्सन शरद गोसावी ने कहा कि ये स्कीम तब लागू होगी जब स्टेट में नया सिलेबस लागू किया जाएगा। स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के डायरेक्टर राहुल रेखावार ने बताया कि ये बदलाव नए सिलेबस का हिस्सा है, जिसे स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने मंजूर कर दिया है।
 
 
Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News