मुंबई में नीट काउंसलिंग सेंटर का मालिक फरार, फर्जी नाम-पते पर चला रहा था दफ्तर
Owner of NEET counselling centre in Mumbai absconding, was running office under fake name and address

मुंबई: नीट पेपर लीक मामले में दिन प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई है। इसी बीच मुंबई के साकीनाका में नीट का काउंसलिंग सेंटर चलाने वाला फरार हो गया।
मुंबई: नीट पेपर लीक मामले में दिन प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई है। इसी बीच मुंबई के साकीनाका में नीट का काउंसलिंग सेंटर चलाने वाला फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उसने कल स्टाफ को छुट्टी दी थी और आज स्टाफ ऑफिस पहुंचे तो सेंटर का मालिक फरार था।
जानकारी के अनुसार, इस सेंटर में 60 से अधिक कर्मचारी काम करते थे। बताया जा रहा है कि कल महाराष्ट्र के लातूर सोलापुर नीट पेपर लीक केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई, जिसके बाद ही वह फरार हो गया। इसके साथ ही ऑफिस के 40 से ज्यादा कंप्यूटर और लैपटॉप सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी दफ्तर से गायब हैं।
फर्जी नाम पते पर चल रहा था सेंटर
सेंटर में काम करने वाले स्टाफ का कहना है सेंटर के मालिक ने अपना नाम आदित्य देशमुख बताया था, जो उसका असली नाम नहीं था और फर्जी नाम-पता से साकीनाका के एयरोसिटी में दो बड़े दफ्तर खोल रखे थे। उसने अपने स्टाफ को नसीहत दी थी कि किसी को अपना असली नाम नहीं बताएं और पता के बारे में जानकारी न दें।
बता दें कि सीबीआई ने इस मामले जांच शुरू की है और सीबीआई को लातूर केस सौंपा गया है, जैसे ही ये केस सीबीआई के पास गया वह फरार हो गया। उसके फरार होने के बाद कई सवाल उठने शुरू हो गए हैं। वहीं, मौके पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची हैं।