8.jpg)
मुंब्रा के ठाकुर पाड़ा में पैसों के विवाद में खूनी वारदात, युवक अस्पताल में भर्ती
Bloody incident over money dispute in Thakur Pada, Mumbra, youth admitted to hospital
मुंब्रा के ठाकुर पाड़ा में चाकू से ताबड़तोड़ कई बार वार युवक गंभीर रूप से घायल , पैसों के विवाद में खूनी वारदात, युवक अस्पताल में भर्ती
अफ़ज़ल शेख
मुंब्रा के ठाकुर पाड़ा में कल रात के समय एक खूनी वारदात की घटना सामने आई है जहां चाकू से एक युवक ने दूसरे युवक पर वार किया गंभीर घायल अवस्था मे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है,,जो सूत्रों से जानकारी मिली उसके अनुसार जो घायल है युवक उस्का नाम सलीम सिद्दीकी है और जिसने चाकू से वार किया उनका नाम अरबाज शेख बताया जा रहा है ।
इस घटना की जो वीडियो सामने आई उसमें सफेद कपड़े में सलीम है जिसका पैसा गायब हो गया और वो अरबाज से पैसों के लिए उलझ रहा है अरबाज भी कह रहा मुझे कियूँ बोल रहा है कौन लिया तेरा पैसा तभी सलीम दो से तीन लाफा अरबाज को मारता है और अरबाज गुस्से में आकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर देता जिसमे पीठ और हाथ मे वार हुआ किसी तरह वहां मौजूद लोगों बीच बचाव किया और सलीम को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया इस पूरे मामले को लेकर मुम्ब्रा पुलिस कोई शिकायत दर्ज कराई गई या नही इसकी जानकारी नही मिल पाई है
Rokthok Lekhani Epaper
Post Comment
Latest News

Comment List