चेंबूर मनपा हिंदी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मिड डे मिल खाने से हुए बीमार, शताब्दी अस्पताल में भर्ती 

Chembur Municipal Corporation Hindi School students fall ill after eating mid day meal, admitted to Shatabdi Hospital

चेंबूर मनपा हिंदी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मिड डे मिल खाने से हुए बीमार, शताब्दी अस्पताल में भर्ती 

चेंबूर मनपा हिंदी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मिड डे मिल खाने से हुए बीमार, शताब्दी अस्पताल में भर्ती 

मनपा स्कूल के सभी ढाई सौ बच्चों की शताब्दी अस्पताल में हुई जांच ,16 बच्चे खतरे से बाहर 

Read More मुंबई के गोराई बीच के पास सात टुकड़ों में शव मिला

मुंबई (फिरोज सिद्दीकी) चेंबूर शंकर देओल आणिक गावों स्थित मनपा हिंदी स्कूल के 16 विद्यार्थियों को मिड डे मिल खाने से हुई फूड प्वाइजनिंग के कारण बीमार हो गये। जिसके कारण आनान फानन में स्कूल वालों ने फूड पॉइजनिंग के शिकार बच्चों को चेंबूर शताब्दी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।
वहीं मनपा स्कूल का फूड पॉइजनिंग का मामला  सउजगार होते ही प्रिंसिपल वा मनपा स्कूल के तीन हजार विद्यार्थियों को दोपहर का मिड डे मील उपलब्ध करवाकर देने वाली सामाजिक संस्था को  कटघरे में ला खड़ा किया है ।

Read More ठाणे में 52 अवैध होर्डिंग धारकों को मनपा का नोटिस... मनपा वसूलेगी 10 करोड़ 96 लाख का जुर्माना

उल्लेखनीय तौर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों ने जहां  इस मनपा स्कूल की इस लापरवाही के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कारवाई की मांग की है ।वहीं चेंबूर परिसर में मनपा स्कूल के विद्यार्थीयो की फुड पॉइजनिंग होने की खबर आग की तरह फैलते ही पूर्व उबाटा शिवसेना नगरसेवक ,बेस्ट समिति अध्यक्ष अनिल पाटणकर ने खबर मिलते ही तुरंत चेंबूर के शताब्दी अस्पताल की ओर दौड़ लगाई । मनपा स्कूल के विद्यार्थियों का कुशल क्षेम जाना । शताब्दी अस्पताल के डीन डॉ. पकाले ने शिवसेना नेता अनिल पाटणकर को पूरी तरह से आश्वस्त किया है की स्वस्थ उपचार पूरे ढाई सौ बच्चों का किया गया ।

Read More मुंबई : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नक्सल कनेक्शन आया सामने 

 जिसमें से मिड डे मिल आहार से बाधित 16 बच्चे पूरी तरह से खतरे से बाहर है । उन्हें अंडर ऑबजर्ववेशन हेतु अस्पताल में रखा गया है ।वहीं शिवसेना उपनेता अनिल पाटणकर ने बीएमसी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की प्रशासक बनी बीएमसी लापरवाही रवैया अपनाए हुए है । मिड मिल के जिम्मेदार दोषी स्कूल के प्रिंसिपल सहित अल्प आहार उपलब्ध करवाने वाली संस्था की इस मामले में सघन्य जांच होनी चाहिए । दोषी साबित होने पर कड़ी करवाई की मांग किया है ।

Read More मुंबई : एसटी कोटे के तहत पंजीकरण कराने वाले 13,858 छात्रों में 257 हिंदू धर्म का नहीं बल्कि अन्य धर्म का पालन करते हैं

वहीं बीएमसी अगर ऐसी घटना से सबक नहीं लेती है तो भविष्य में शिवसेना उबाटा गुट मनपा स्कूल के विरोध में आंदोलन छेड़ेगा। वहीं मामले में पूर्व नगरसेविका , शिक्षण समिति अधक्ष्य अंजली नाइक ने भी मनपा स्कूल में हुए फूड पॉइजनिंग की घटना का कड़े शब्दों में निंदा की है । तथा इस मामले में।दोषी संस्था , स्कूल प्रिंसिपल को जवाब देह ठहराया है । अंजली नाइक के अनुसार विद्यार्थियों को मिड मिल देने से पूर्व पहले स्वयं स्कूल के प्रिंसिपल ,शिक्षक उस अल्प आहार का भोग लगाये उसके बाद में स्कूली बच्चों को मिडे मिल खाने के लिए दे । 

वहीं दूसरी ओर चेंबूर गोल देओल आणिक गावों में स्थित मनपा हिंदी स्कूल में घटित हुई ऐसी घटना को लेकर पूर्व स्थानीय शिवसेना उबाटा नगरसेविका निधि प्रमोद शिंदे के प्रभाग में स्थित मनपा स्कूल में हुई इस  घटना को लेकर पूर्व नगरसेविका ने फूड पॉइजनिंग की घटना के जिम्मेदार लोगों पर मामला दर्ज करना चाहिए ताकि भविष्य में होने वाली ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके ।

Today's Epaper

Tags:
Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

भिवंडी में कोन गांव के सरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इकाई में भीषण आग  भिवंडी में कोन गांव के सरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इकाई में भीषण आग 
मुंबई : आईपीएस अधिकारी के पूर्व पति द्वारा कथित तौर पर अपराध की कमाई से खरीदे गए चार फ्लैटों को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू
भुवनेश्वर: डीजीजीआई को एक सफलता;  325 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार 
मुंबई : सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास चलती लोकल ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम चार लोग घायल
मुंबई : अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर 1800 करोड़ की जमीन घोटाले का आरोप, मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए
मुंबई : एयर एंबुलेंस से तीन दिन की नवजात बच्ची को उपचार के लिए नारायणा अस्पताल भेजा गया