पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान ने बप्पा के दरबार में लगाई हाजरी

Former minister Arif Naseem Khan attended Bappa's court.

पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान ने बप्पा के दरबार में लगाई हाजरी

 

मुंबई (फिरोज सिद्दीकी) चंदीवाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गणेश उत्साह मंडलों में जाकर गणपति बप्पा के दरबार में लगाई पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान ने हजारी और साधा जनता से सीधा संवाद । गौरतलब हो कि आरिफ नसीम खान ने पूरे चांदीवली विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणेश मंडलों में जाकर जनसंवाद साधा कर राजनीतिक गलियारों में आपसी भाईचारगी का संदेश दिया ।क्योंकि ठीक गणेश विसर्जन के दिन ईद मिलादुल नबी का त्यवाहार पड़ने के कारण अब मुस्लिम भाई 29 तारिक को ईद मिलादुल नबी का त्योहार मनायेंगे । जिसको लेकर आरिफ नसीम खान ने कांग्रेस पार्टी की नीति की जमकर सराहना किया की मौजूदा केंद्र की मोदी सरकार में जिस प्रकार जातिवाद चर्म पर है । वहीं कांग्रेस पार्टी सभी धर्म समुदाय को मानने वाली पार्टी है । आपसी वैमनस्यता की राजनीतिक नही करती है ।

Read More मुंबई: शिवसेना के नेता कमलेश राय 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News