आरपीएफ कांस्टेबल ने सीपीआर देकर बचाई यात्री की
RPF constable saved the passenger by giving CPR
By: Rokthok Lekhani
On

मुंबई की कुर्ला रेलवे स्टेशन पर साईनाथ मुकेश यादव ने एक यात्री की जान सीपीआर देख बचाई दरअसल मामला कुछ इस प्रकार से है प्लेटफार्म नंबर 8 पर एक यात्री की तबीयत अचानक से बिगड़ गई और उसे सीने में दर्द होने लगा और वे बेहोश हो गया मौके पर मुकेश यादव ने उसे यात्री को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई और उसे उपचार के लिए भेजा गया हालांकि बताया जा रहा है यात्री की तबीयत अब ठीक है ऐसे मैं मुकेश यादव की सिपीआर देने से बच्ची यात्री की जान की जितनी सारण की जाए उतनी ही काम है ।