.jpeg)
सतारा में एक मुस्लिम युवक की हिंसा में हुई मौत के बाद हजारों लोगों ने हॉस्पिटल के बाहर पढ़ी नमाज
Thousands of people offered namaz outside the hospital after the violent death of a Muslim youth in Satara.
महाराष्ट्र:’ सतारा में एक मुस्लिम युवक की हिंसा में हुई मौत के बाद हजारों लोग सिविल हॉस्पिटल पर इकट्ठा हुए और जौहर की नमाज अदा की. बता दें कि सतारा में अब भी कर्फ्यू जारी है. हिंसा पर उतारू दोनों समुदाय जब आमने-सामने थे तब भीड़ मस्जिद की दीवारों पर चढ़ गई थी. वहीं किस तरह से लोगों के घरों में और दुकानों में तोड़फोड़ की गई. इसका भी वीडियो सामने आया है. फिलहाल गांव में किसी को जाने की इजाजत नही है.
दरअसल मुस्लिम युवक की मौत के विरोध में हजारों लोग सड़क पर उतरना चाहते थे. वहीं मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शन को पुलिस ने इजाजत नहीं दी. लोग नाराज थे कि कैसे सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही ने हिंसा को बढ़ावा दिया और दो समुदाय भिड़ गए. इसके अलावा समय पर पुलिस को सूचना देने के बाद भी एक्शन नही हुआ.
विवादित पोस्ट के पीछे साजिश वहीं विवादित पोस्ट करने के आरोपी मुज़म्मिल के भाई से TV 9 भारतवर्ष ने बात की. उसने कहा कि विवादित पोस्ट के पीछे साजिश है. बता दें कि पुसेसावली गांव में अब भी कर्फ्यू है और किसी को वहां जाने की इजाजत नही है. गाड़ियों की चेकिंग जारी है. माहौल बिगड़ने का डर बता दें कि सतारा के पुसेसावली गांव में एक शख्स की मौत के बाद मुस्लिम समाज के हजारों लोग मंगलवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना चाहते थे. लेकिन माहौल बिगड़ने के डर से पुलिस ने उन्हें इजाजत नहीं दी. जिससे लोगों मे नाराजगी दिखी. उनका कहना था कि कुछ लोगों ने जान बूझकर माहौल खराब किया, उसकी ठीक से जांच और कार्रवाई हो
सामान्य हो रहे हालात वहीं आरोपी मुज़म्मिल के भाई साजिद से TV 9 भारतवर्ष ने बात की. उन्होंने दावा किया कि उनका भाई निर्दोष है. विवादित पोस्ट उसके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करके किया गया था. साजिद ने कहा उसकी वजह से माहौल खराब होने की सूचना मिलने पर वो खुद पुलिस थाने गए थे. उन्होंने कहा कि उनके भाई को फंसाया गया है. वहीं प्रशासन का दावा है को स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. तमिलनाडु में हजारों लोगों बकरीद की खास नमाज अदा की |
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
.jpeg)
Post Comment
Latest News

Comment List