भिवंडी में जालना लाठी हमले के खिलाफ मराठा समुदाय का प्रदर्शन ।।
Demonstration of Maratha community against Jalna lathi attack in Bhiwandi.
मुस्तकीम खान
भिवंडी ।। जालना में मराठा आरक्षण के लिए अनशन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा किए गए बेजुट लाठी चार्ज के खिलाफ जहां सभी सामाजिक समूहों ने कड़ा विरोध जताया है वहीं जगह-जगह इस के विरोध में आंदोलन भी हो रहे हैं ।
भिवंडी शहर में सकल मराठी समाज की तरफ से अध्यक्ष साईनाथ पवार, कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष माने के नेतृत्व में रविवार की सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर इस घटना के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार पुलिस प्रशासन के खिलाफ जाम कर घोषणा बाजी की गई ।
आंदोलनकारियों द्वारा राज्य सरकार को इस लाठी हमले की जिम्मेदारी स्वीकार करने और लाठी हमले के लिए जिम्मेदार संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ साथ जालना पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने की मांग की गई । इस आंदोलन के बाद सकल मराठा समाज भिवंडी शहर अध्यक्ष साईनाथ पवार, कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष माने, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार फड़तरे, सचिव दीपक कदम ,मुख्य पदाधिकारी अरुण राऊत, प्रवीण पाटिल, भूषण रोकड़े ने मुख्यमंत्री के नाम उपविभागीय अधिकारी अमित सानप को ज्ञापन सौंपा ।

