उस्मानाबाद में ठेकेदारों के चंगुल से मुक्त हुए 11 मजदूर, पुलिस ने चार आरोपी को किया गिरफ्तार
11 labourers chained by contractors rescued in Osmanabad....
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में पुलिस ने 11 मजदूरों को मुक्त कराया है। बताया जा रहा है कि इन मजदूरों को कुआं खोदने के काम में लगाया गया था और ठेकेदारों ने जंजीरों से बांध कर रखा था।
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में पुलिस ने 11 मजदूरों को मुक्त कराया है। बताया जा रहा है कि इन मजदूरों को कुआं खोदने के काम में लगाया गया था और ठेकेदारों ने जंजीरों से बांध कर रखा था...11 labourers chained by contractors rescued in Osmanabad.....
मजदूरों ने सुनाई आपबीती
मुक्त कराए गए मजदूरों ने अपनी आपबीती सुनाई कि रोजाना उनसे 12 घंटे काम कराया जाता था। उन्हें काम के बदले कोई पैसा नहीं दिया जाता था। मजदूरों ने बताया कि उन्हें खाना भी सिर्फ एक बार मिलता था...11 labourers chained by contractors rescued in Osmanabad.....

पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने अब तक दो ठेकेदारों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस निरीक्षक जगदीश राउत ने बताया कि ठेकेदारों ने दो-तीन महीने पहले उस्मानाबाद के ढोकी पुलिस थाना क्षेत्र के खमासवाड़ी और वखरवाड़ी गांवों में कुआं खोदने के काम के लिए मजदूरों को रखा था, जहां उन्हें गलत तरीके से बंधक बनाकर रखा गया और प्रताड़ित किया गया...11 labourers chained by contractors rescued in Osmanabad.....
पुलिस ने कहा कि काम कर रहे मजदूरों में से एक भागने में सफल रहा, जिसने हिंगोली जिले में स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू की।
पुलिस की एक टीम जब वखरवाड़ी गांव पहुंची, तो उसने पांच मजदूरों को एक कुएं में काम करते हुए पाया, जहां से सभी को बाहर निकाला गया। इसके बाद पास के ही खमासवाड़ी गांव में छह और मजदूर काम कर रहे थे, जिन्हें भी पुलिस ने ठेकेदारों के चंगुल से निकाला...11 labourers chained by contractors rescued in Osmanabad.....
पुलिस ने कहा कि ठेकेदारों के चंगुल से बचाए गए सभी 11 मजदूरों का इलाज किया गया और उन्हें घर भेजने की प्रक्रिया चल रही है...11 labourers chained by contractors rescued in Osmanabad.....

