मुंबई में टला रेल हादसा, अंबरनाथ स्टेशन पर ईएमयू ट्रेन बेपटरी; किसी के हताहत होने की खबर नहीं
Rail accident averted in Mumbai, emu train derails at Ambernath station.....
मुंबई में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। मुंबई के अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर आज सुबह करीब 8.25 बजे इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) का एक खाली रैक पटरी से उतर गया। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मुंबई में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। मुंबई के अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर आज सुबह करीब 8.25 बजे इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) का एक खाली रैक पटरी से उतर गया। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सीपीआरओ सीआर ने बताया कि इससे कल्याण से कर्जत के बीच ट्रैफिक प्रभावित होगा...Rail accident averted in Mumbai, emu train derails at Ambernath station.....

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ओडिशा में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ था। इस हादसे में चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शिकार हो गई थी। ओडिशा ट्रेन हादसे में 291 लोगों की मौत हो गई थी..Rail accident averted in Mumbai, emu train derails at Ambernath station.....

