मीरा रोड मर्डर केस: वेब सीरीज देखकर बनाया था सरस्वती को मारने का प्लान

Meera road murder case update...

मीरा रोड मर्डर केस: वेब सीरीज देखकर बनाया था सरस्वती को मारने का प्लान

मीरा-भाईंदर में सरस्वती वैद्य हत्याकांड में पुल‍िस की जांच में सनसनीखेज खुलासे सामने आए हैं। पुल‍िस के मुताब‍िक, मनोज साने ने वेब सीरीज देखकर सरस्‍वती की हत्‍या करने का प्‍लान बनाया। साथ ही श्रद्धा वालकर मामले की भी पूरी स्‍टडी की थी। इसके अलावा उसने बॉडी कम्पोज करने का तरीका गूगल पर सर्च किया था।

मीरा-भाईंदर में सरस्वती वैद्य की हत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है। जहां गुरुवार तक आरोपी मनोज साने कह रहा था कि वह और सरस्वती दोनों अनाथ हैं, वहीं शुक्रवार को दोनों के रिश्तेदार सामने आए हैं। सरस्वती की चार और बहनें हैं। माता-पिता की तलाक के बाद उनका पालन-पोषण एक अनाथालय में हुआ था। वहीं, आरोपी मनोज के रिश्तेदार बोरीवली में रहते हैं और बोरीवली पश्चिम के पॉश इलाके भाई नाका की साने रेजिडेंसी में उसका एक फ्लैट है। यह फ्लैट मनोज ने 30 हजार रुपये मासिक किराए पर दे रखा है। गौरतलब है कि जब मनोज और सरस्वती 10 साल पूर्व मिले थे, तब वे दो साल इसी फ्लैट में रहे थे। पुलिस की मानें तो आरोपी एक कोल्ड माइंडेड इंसान है और उसने बहुत सोच-समझकर हत्या को अंजाम दिया है।

images - 2023-06-09T162540.978

पुलिस की मानें तो आरोपी ने ओटीटी पर एक वेबसीरिज देखकर सरस्वती को मारने का प्लान बनाया था। हत्या के बाद लाश को कैसे डीकम्पोज करते हैं, इस संबंध में उसने गूगल पर सर्च किया था। लाश के टुकड़े करने से पूर्व मनोज ने लाश का फोटो भी खींचा था। मोबाइल और फोटो पुलिस के कब्जे में है। सूत्रों की मानें तो सरस्वती की मृत देह पर मारपीट के कई निशान हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस मामले को सुलझाने में मोबाइल सबसे अहम सबूत होगा। मोबाइल में खींची गई तस्वीरें और सरस्वती की मृत देह पर मारपीट के निशान मनोज की मंशा को जाहिर करते हैं। इसके अलावा गूगल सर्च इंजिन की हिस्ट्री कई अहम राज खोलेगी।

पुलिस ने लाश के टुकड़ों को डीएनए टेस्ट के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया है। शनिवार को सरस्वती की 3 बहनों ने मीरा रोड पुलिस अधिकारी से मुलाकात की। उन्हें सरस्वती की हत्या की जानकारी समाचार पत्रों और न्यूज चैनल पर चल रही खबरों से हुई। सरस्वती वर्ष 2014 में सरस्वती काम की तलाश में मुंबई आई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात मनोज से हुई थी। उस समय मनोज ने उसे अपने बोरीवली के 2 बीएचके फ्लैट में रहने को जगह दी थी। कुछ समय बाद दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ गईं और उन्होंने एक मंदिर में शादी कर ली थी।

शुक्रवार को मनोज ने खुद को 2008 से HIV रोग होने का दावा किया है। उसका कहना है कि वह इलाज करवा रहा था और सरस्वती से उसने कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए। पुलिस उसके सभी दावों की जांच कर रही है। आरोपी विगत 29 मई से काम पर नहीं जा रहा था। गौरतलब है कि आरोपी मनोज ने उसके रिश्तेदारों को सूचित न करने का आग्रह पुलिस से किया है। फिलहाल पुलिस के संपर्क में उसके एक चाचा आए हैं।

आरोपी मनोज का कहना है कि उसने सरस्वती की यादों को संजोने के लिए लाश का फोटो खींचा था। दोनो के बीच उम्र का फासला होने के कारण मनोज और सरस्वती ने कई लोगों को अपने बीच मामा-भांजी का रिश्ता बताया था। जानकारी के मुताबिक, दोनो की शादी के बाद सरस्वती की बहनें उसके घर खाना खाने आई थीं। सरस्वती की बहनों ने अंतिम संस्कार के लिए लाश के टुकड़ों की मांग की है।

Citizen Reporter

Report Your News

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Rokthok Lekhani Epaper

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दलों के बीच सीट बंटवारा हो गया तय...  जानिए किसको कहां से मिला टिकट बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दलों के बीच सीट बंटवारा हो गया तय... जानिए किसको कहां से मिला टिकट
एनडीए के सीट बंटवारा ऐलान के बाद अब साफ़ हो गया है कि पशुपति पारस और मुकेश सहनी की पार्टियां...
बसपा सुप्रीमो मायावती को झटका !, BSP सांसद ने थामा भाजपा का दामन, कई और नेता भी हुए शामिल...
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर घमासान जारी... उद्धव ठाकरे ने फाइनल किए 17 कैंडिडेट के नाम
कोल्हापुर जिले में ट्रक ने मजदूरों को कुचला... 4 की मौत व 7 घायल
पालघर जिले में 22 वर्षीय युवती की गला घोंटकर हत्या... पुलिस जांच में जुटी
ठाणे में 7 आवासीय इमारत में आग... बिजली के 50 मीटर जलकर खाक
महाराष्ट्र में पुलिस का मोबाइल शॉप पर छापा... ढाई हजार सिम मिले

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media