Mumbai Murder: लड़की ने किया सुसाइड, शव के टुकड़ों के पोस्टमार्टम से होगी आरोपी के खुलासे की जांच

Accused Manoj Sahni has made such a disclosure during interrogation, which can change the entire angle of police investigation..

Mumbai Murder: लड़की ने किया सुसाइड, शव के टुकड़ों के पोस्टमार्टम से होगी आरोपी के खुलासे की जांच

आरोपी ने बताया कि उसने शव के टुकड़े-टुकड़े करके मिक्सी में पीसा और पास के नाले में फेंक दिया. आरोपी ने ये भी बताया कि दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

मुंबई के मीरा रोड हत्याकांड मामले में नया मोड़ आ गया है. आरोपी मनोज साहनी ने पूछताछ के दौरान एक ऐसा खुलासा किया है जिससे पुलिस की जांच का पूरा एंगल बदल सकता है. दरअसल आरोपी मनोज साहनी ने अपनी लिवइन पार्टनर सरस्वती वैद्य की हत्या से इनकार किया है. उसका कहना है कि उसने सरस्वती की हत्या नहीं की, बल्कि उसने खुद 3-4 दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. आरोपी के इस खुलासे से पुलिस भी हैरान है....disclosure during interrogation....

आरोपी के मुताबिक सरस्वती ने 3-4 दिन पहले जहर खाकर आत्महत्या की थी. पुलिस ने इसका कारण पूछा तो मनोज ने बताया कि उसे सरस्वती के चरित्र पर शक था और इसी बात पर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद घर आकर सरस्वती ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली.

Read More मुंबई: बिछड़े प्रेमी-प्रेमिकाओं को मिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी;  क्राइम ब्रांच ने 2 लोगों को हिरासत में लिया

mumbai-murder-1

Read More मुंबई : फर्जी पुलिस उपनिरीक्षक बनकर की धोखाधड़ी !

मनोज ने बताया कि सरस्वती के इस तरह आत्महत्या करने से वो बहुत डर गया था. उसे लगा कि उसे ही सरस्वती की आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया जाएगा. इसी के चलते उसने उसके शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. उसने बताया कि उसने सरस्वती के शव को ठिकाने लगाने के लिए पहले पेड़ काटने वाले कटर से उसके शव के छोटे-छोटे टुकड़े किए. फिर उन टुकड़ों को कूकर में उबालकर उन्हें भूना. इसके बाद टुकड़ों को मीक्सी में पीसा और सोसायटी के पिछले नाले में फेंक दिया था.....disclosure during interrogation....

Read More ठाणे में विसर्जन जुलूस के डीजे बैन पर भड़के मंडल... दही हांडी में मंजूरी तो यहां क्यों रोक?

ये वही इलाका है जहां वो सरस्वती के साथ लिवइन में पिछले तीन साल से रह रहा था. इससे पहले पुलिस को उसके फ्लैट से शव के 12-13 टुकड़े मिले थे. इसके बाद से ही पुलिस बाकी टुकड़ों की तलाश में थी. आरोपी के बयान में कितना दम है, इस बारे में पता करने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करेगी. उसके बाद मेडिकली इस बात की सच्चाई पता कि जाएगी.....disclosure during interrogation.....

Read More मुंबई : निवासियों ने नाइटक्लबों के आधी रात के बाद तक चलने पर चिंता जताई

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News