सिसोदिया का जिक्र केजरीवाल का भर आया गला और आंखों से निकलते रहे आंसू
Arvind Kejriwal breaks down lauding Manish Sisodia’s contribution to Delhi...

सीएम केजरीवाल मनीष सिसोदिया की शिक्षा क्रांति के बारे में बता रहे थे तब उनका गला रुंध गया था और आंखें लाल हो गईं थीं। हालांकि उन्होंने खुद को संभालते हुए पानी पिया और आगे बोलना शुरू किया।
दिल्ली के दरियापुर गांव में बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। इस दौरान एक ऐसा भी क्षण आया जब वह मंच पर मनीष सिसोदिया का नाम लेकर रो पड़े...Arvind Kejriwal breaks down....
जब वह मनीष सिसोदिया की शिक्षा क्रांति के बारे में बता रहे थे तब उनका गला रुंध गया था और आंखें लाल हो गईं थीं। हालांकि उन्होंने खुद को संभालते हुए पानी पिया और आगे बोलना शुरू किया...Arvind Kejriwal breaks down....
बवाना के दरियापुर कलां गांव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के तहत दिल्ली में 35 वें स्कूल का लोकार्पण किया। इस मौके मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज मनीष जी की बहुत याद आ रही है। ये उनका सपना था...Arvind Kejriwal breaks down....
उनको जेल में इसलिए डाला गया है कि उन्होंने अच्छे स्कूल बनाए। अगर वो अच्छे स्कूल नहीं बनाते तो वे जेल में नहीं होते। उन्होंने कहा कि ये लोग शिक्षा क्रांति को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे